चुनावी मैदान में उत्तरे राहुल यादव ,पंकज डावर को सौंपा आवेदन


गुड़गांव 15 फरवरी

गुरुग्राम और मानेसर नगर निगम चुनाव को लेकर कांग्रेस ने बिगुल बजा दिया है कांग्रेस पार्टी चुनाव को लेकर अब पूरी तरह से सक्रिय होती नजर आ रही है इसी कड़ी में बुधवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं ओबीसी विभाग के राष्ट्रीय महासचिव राहुल यादव ने वार्ड नंबर 36 नगर निगम गुडगांव से कांग्रेस पार्टी के चुनाव चिन्ह पर लड़ने के लिए आवेदन किया है। यह आवेदन उन्होंने कांग्रेस पार्टी की ओर से नियुक्त किए गए वरिष्ठ पदाधिकारी पंकज डावर को सौंपा है। 

राहुल यादव ने बताया वार्ड नंबर 36 की सरदारी और मौजूद लोगों से आशीर्वाद लेने के बाद मैंने चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है। कांग्रेस पार्टी 36 बिरादरी की पार्टी है जो बिना भेदभाव के विकास कार्य में विश्वास रखती है। नगर निगम के चुनाव में इस बार कांग्रेस पार्टी ने निर्णय लिया है कि सिंबल पर चुनाव मैदान में उतरेंगे। कांग्रेस का कर्मठ सिपाही होने के नाते पार्टी की मजबूती के लिए वार्ड 36 में चुनाव लड़ने की तैयारी कर ली है।

वही पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव के अलावा कांग्रेस के कई दिग्गजों के भी चहते हैं। उनके मैदान में उतरने के बाद वार्ड नंबर 36 काफी रोचक हो जाता है। इस मौके पर वार्ड के मौजिज व्यक्ति राजेश भारद्वाज एवं   राकेश भारद्वाज विशेष रूप से मौजूद रहे 




फोटो कैप्शन

कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारी पंकज डावर को आवेदन सौंपते राहुल यादव,

Post a Comment

0 Comments