केंद्रीय बजट से आम लोगों को मिली राहत : सोनू गौड़

 केंद्रीय  बजट से आम  लोगों को मिली राहत : सोनू गौड़



 गुरुग्राम: हरप्रीत सिंह: भाजपा युवा नेता सोनू गौड़ ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए आम बजट की सराहना  करते हुए कहा कि 2023 के इस बजट में जहा  सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है वहीं आम लोगों को इससे लाभ मिलेगा इसलिए केंद्र का बजट देशहित वाला बजट है सोनू गौड़ ने कहा बजट से सभी वर्गों के हितों को ध्यान में रखा गया है 2023 के बजट से सभी वर्गों के हितों को ध्यान में रखकर बनाया गया है। यह बजट देश की प्रगति और विकास में मील का पत्थर साबित होगा उन्होंने कहा कि बजट समर्थ प्रधानमंत्री के विज़न  समर्थ भारत को संपन्न भारत बनाने को दर्शाता है । 

इस बजट में टैक्स स्लैब को साथ लाख की छूट देना एक बहुत बड़ा सराहनीय कदम है इसे मिड्ल क्लास वर्ग  को काफी राहत मिलेगी इस बजट से भारतीय अर्थव्यवस्था को गति मिलेगी युवा उद्यमियों द्वारा कृषि स्टार्टअप को प्रोत्साहित करने के लिए कृषि कोष बनाया गया है। और अलग- अलग  30 राज्यों से अधिक स्कील  इंडिया इंटरनेशनल सेंटर भी बनाए जाएंगे किसानों को प्राकृतिक खेती अपनाने के लिए फायदा मिलेगी वरिष्ठ नागरिक खाता स्कीम की सीमा चार लाख से बढ़कर 9 लाख की जाएगी महिला सम्मान बजट पत्र योजना भी शुरू की जाएगी जिसमें महिलाओं को 2 लाख की बचत पर 7.5 प्रतिशत का ब्याज़ भी  मिलेगा केंद्र सरकार ने 6 लाख  से 9 लाख तक की आय पर 10 प्रतिशत आयकर लगाने की घोषणा की है। 

आसानी  से टैक्स भरा जा सके इसकी व्यवस्था भी की गई है।अब 3  लाख तक की आय पर कोई टैक्स नहीं लगेगा 3 लाख से 6 लाख तक की आय पर 5 प्रतिशत टैक्स लगेगा आम बजट संतुलित में सभी वर्गों के हितों को ध्यान में रखते हुए देखे थे बनाया गया है

Post a Comment

0 Comments