चौथे दिन ऐतिहासिक रहा एन. एस. एस. कैंप : डॉ गोबिंद
द्रोणाचार्य राजकीय महाविद्यालय, गुरुग्राम की एन. एस. एस. यूनिट के द्वारा आयोजित सात दिवसीय एन एस एस कैंप का आज चौथा दिन था l
इस दिन कैंप की शुरुआत सूर्य नमस्कार से हुई। योगा आचार्य द्वारा छात्र - छात्राओं को विभिन्न शारीरिक क्रियाओं का बोध कराया गया।तदुपप्रांत कैंपस की साफ सफाई अभियान में विद्यार्थियों ने महती भूमिका का निर्वहन किया।बच्चों को नशे के प्रति सचेत करने हेतु एक क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया।जिसमे ये संदेश निहित था कि नशा मुक्त गुरुग्राम बनाने में खेलों की भूमिका अहम होती है।एक तरफ कॉलेज के प्रोफेसर की टीम व दूसरी तरफ एन एस एस के छात्रों की टीम का मुकाबला देखने लायक था।इस मुकाबले में एन एस एस की टीम विजयी रही। एन. एस. एस. प्रोग्राम ऑफिसर डॉ गोबिन्द सिंह और डॉ सीमा कुमारी ने बच्चों को दिन भर की सभी गतिविधयों से अवगत कराया l
टीम कैप्टन प्रोफेसर लीलमणी गौड़ ने वालंटियर्स को बधाई दी। विजयोप्रांत बच्चों ने एन. एस. एस. गीत गा कर समा बांध दी।
सेशन संपन्न होने के बाद सड़क सुरक्षा पर वॉलिंटियर्स ने रैली भी निकाली, द्रोणाचार्य गवर्नमेंट कॉलेज के प्राचार्य डॉ वीरेंद्र सिंह अंतिल ने रैली के लिए हरी झंडी दिखाई और यातायात के नियमों के बारे में बताया l हमारे संवाद दाता ने प्रोग्राम अधिकारी डॉ गोबिंद से साक्षात्कार भी किया।अनुशासन अधिकारी प्रो लीलमणी गौड़ ने बताया कि अनुशासन के मामले में इन वालंटियर्स का कोई मुकाबला नहीं है।इनमे राष्ट्र भक्ति कूट कूट कर भरी है।प्राचार्य डॉ विरेंद्र अंतिल ने बताया कि हमारे कॉलेज में विद्यार्थियों का उत्तम अनुशासन है।मुझे इन पर गर्व है।इस दौरान प्रो डॉ राजकुमार शर्मा, प्रो अशोक, प्रो राजेश सहवाग, प्रो अमित गुप्ता, प्रो कंवर सिंह, प्रो राकेश मुंदरिया, प्रो प्रवीण, प्रो राकेश डबास, प्रो विकास यादव, प्रो राहुल, प्रो महेंद्र, प्रो नवीन, प्रो विजय दहिया आदि उपस्थित रहे।
0 Comments