रितु किंडर गार्डन प्ले स्कूल श्याम कुंज के टीचर्स पेरेंट्स रस्साकशी में विजई रहे

गुरुग्राम:

आरबीएसएम स्कूल भारत चौक, गुरुग्राम में इंटर स्कूल  खेलकूद प्रतियोगिता "बैटल ऑफ चैंपियन" का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि श्री यशपाल बत्रा पूर्व डिप्टी मेयर गुरुग्राम थे। प्रतियोगिता में 7 स्कूलों ने हिस्सा लिया 

जिसमें। आरबीएसएम स्कूल के डायरेक्टर श्री भागीरथी राघव जी, डिप्टी डायरेक्टर श्रीमती विमला राघव जी और आरबीएसएम स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती अंजली गोयल ने विजेता बच्चों को मेडल प्रदान किया।



रितु किंडर गार्डन प्ले स्कूल श्याम कुंज के टीचर्स पेरेंट्स रस्साकशी में विजई रहे। खेलकूद प्रतियोगिता में रस्साकशी का आयोजन टीचर्स पेरेंट्स के बीच में हुआ जिसमें विभिन्न स्कूलों ने पार्टिसिपेट किया जिसमें रितु किंडरगार्टन के टीचर्स पेरेंट्स विजई घोषित हुए रितु गंगा जी ने अपने पैरंट्स का और टीचर्स का बहुत-बहुत धन्यवाद किया और उनके स्कूल के बच्चों को 3 मेडल भी जीते।

Post a Comment

0 Comments