गुरुग्राम: गुरुग्राम में जोन जा रहे कार्यक्रम एक रंगीली शाम रंगीले खाटू शाम के नाम, जिस कायोगन श्री श्याम रंगीला परिवार ट्रस्ट करती है ने गुरुग्राम के लोग के नाम भेजा निमंत्रण।
आप को बता दे 13-14 फरवरी को मंडल की तरफ से श्री खाटू जी को न्योता दिया गया था। जिसमें मंडल के सभी सदस्य गुरुग्राम से श्री खाटू धाम गए। उसके बाद मंडल ने आगे लोगो को न्योता देना शुरू किया।
इस कड़ी में आज मंडल की तरफ से आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव श्री पंकज गुप्ता जी , राष्ट्रीय सलाहकार श्री अनुराग डांडा जी, हरियाणा प्रभारी सांसद श्री सुशील गुप्ता जी एवं वरिष्ठ नेता व पूर्व सांसद श्री अशोक तवर जी को जागरण के लिए आमंत्रित किया गया। इस मौके पर मंडल के श्री गोपाल जिंदल रंगीला, शुबाश जिंदल, गोयल गारमेंट्स, प्रताप सिंह कदम, गुरिंदरजीत सिंह अर्जुन नगर, सुशीला कटारिया समेत अन्य गणमान्य मौजूद थे।
0 Comments