जनसंवाद कार्यक्रम में 150 शिकायतें सीएम ने दादरी में सुनी
एक्स सूबे मेजर सतबीर शर्मा।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि नागरिकों की शिकायतों का त्वरित समाधान कर उनके जीवन को सुगम बनाने के लिए जन संवाद कार्यक्रम की शुरुआत की है। जन संवाद कार्यक्रम सरकार आपके द्वार की ही एक पहल है, ताकि मौके पर जाकर ही शिकायतों का निवारण किया जा सके। मनोहर लाल आज चरखी दादरी में आयोजित जन संवाद कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में लगभग 150 शिकायतें रखी गईं। मुख्यमंत्री ने एक-एक शिकायतकर्ता की बात को धैर्यपूर्वक सुना और उनके समाधान के लिए मौके पर ही अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आम जनता से संवाद स्थापित करने के लिए सीएम विंडो भी बेहद कारगर साबित हो रही है। अब तक सीएम विंडो के माध्यम से 13 लाख से ज्यादा शिकायतें प्राप्त हुई हैं, जिनमें से 90 प्रतिशत से ज्यादा का समाधान किया गया है।
0 Comments