गुरूग्राम:- अखिल भारतीय हिन्दू क्रान्ति दल द्वारा गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी अतुल कटारिया चौक स्थित हनुमान मन्दिर प्रांगन मे नए ध्वज लगाकर और हवण पूजन कर कार्यकर्ताओं को देश रक्षा का संकल्प दिलाया गया । आयोजन उपरान्त प्रसाद वितरण भी किया गया।
अतुल कटारिया चौक स्थित हनुमान मन्दिर प्रांगन मे आयोजित आयोजन में दल के राष्ट्रीय प्रभारी राजीव मित्तल तथा धर्म कालौनी से प्रसिद्ध समाजसेवी धर्मपाल यादव जी का दल के कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। दल के प्रदेश अध्यक्ष चेतन शर्मा ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुऐ देश धर्म की रक्षा हेतु संकल्प कराया। पण्ङित विनोदाचार्य तथा ब्रजभूषण ने विधि विधान से मंञोचार करते हुए हवण पूजन कराया। जय श्री राम और हर हर महादेव के गगनभेदी नारे लगाते हुए कार्यकर्ताओं ने अपना उत्साह भी प्रकट किया।आयोजन उपरान्त भोग लगाकर प्रसाद वितरण किया गया।
आयोजन में अमरजीत, मनजीत कटारिया, ब्रजेश सिंह , लक्ष्मीकान्त व्यास एङवोकेट, सूबेदार मेजर रामनिवास, विजय रोहिल्ला ,सरोज यादव, राजेश रोहिल्ला, अभिषेक सैनी, जितेन्द्र शीतला कालौनी, प्रमोद गुप्ता, राव अर्पित सिंह ने हिस्सा लिया
0 Comments