उधोगपतियों को 24 घण्टे निर्बाध बिजली की आपूर्ति की जाएगी: सत्तार खान

 उधोगपतियों को 24 घण्टे निर्बाध बिजली की आपूर्ति की जाएगी तथा बिजली से संबंधित किसी भी प्रकार की दिक्कत उधोगो को नही होने दी जाएगी। उक्त बाते



 दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम  के एक्सईएन श्री सत्तार खान ने सेक्टर 37 के उधोगपतियों को एक बैठक के दौरान कहे। बिजली विभाग की स्वम् की पहल के दौरान एक्सइन सत्तार खान ने एफआईआई के कार्यालय में अपनी टीम के साथ जिसमे सेक्टर 37 के दोनों एसडीओ सुमन कस्यपुर विपिन यादव के साथ जेई अजय कुमार  दौरा किया और बिजली समस्या पर उधोगपतियों से संवाद किया।  संवाद के दौरान बिजली विभाग के अधिकारियों ने उधोगपतियों से सुझाव लिए की ओर कैसे बेहतर तरीके से विभाग ऊनी सेवाए अपने उपभोक्ताओं को मुहैया करवाए। संवाद बैठक में उपस्थित एफआईआई के प्रदेश महासचिव दीपक मैनी ने जहाँ विभाग के अधिकारियों को बेहतर बिजली आपूर्ति के सुझाव दिए वही सेक्टर 37 पेस सिटी एक व डॉक एरिया की कुछ समस्यायों से भी अवगत करवाया। जिसे अधिकारियों ने तुरंत निपटान के निर्देश विभाग के कर्मचारियों को दिए।  



 बैठक में एफआईआई के प्रांत महासचिव दीपक मैनी, गुरुग्राम के अध्यक्ष पी.के. गुप्ता, उपाध्यक्ष रवीन जैन, महासचिव डॉ. एस. पी. अग्रवाल, लेबर लॉ एडवाइजर आर. एल. शर्मा, सदस्य कार्यकारिणी राजीव पराशर, संतराम शर्मा, डॉक्टर के.के. अग्रवाल, श्रुति बसई वाला, राजेश छाबड़ा तथा अन्य उद्योगपतियों ने सेक्टर 37 की बिजली संबंधी समस्याओं बारे चर्चा की और अपने सुझाव सांझा किए । एक्सईएन सत्तार खान ने बताया कि ट्रांफार्मर बदलने या ठीक करने में लगभग 24 घण्टे का समय लग जाता है । दीपक मैनी ने उनसे आग्रह किया की ट्रांसफार्मर को ठीक करने में विभाग को तेजी लाने की आवश्यकता है और 4 से 5 घंटे में ट्रांफार्मर को ठीक किया जाना चाहिए ताकि उत्पादन प्रभावित ना हो। सत्तार खान ने कहा कि विभाग ने कार्य में गति लाने तथा शिकायतों को तुरन्त निपटाने के लिए क्रेन ठेकेदार को हायर किया है तथा बिजली की शिकायतों को तेजी से निपटाने का प्रयास रहेगा, उन्होंने कहा कि विभाग में भ्रष्टाचार कतई बर्दाश्त नही होगा, बिजली विभाग के कार्यो में पारदर्शिता उनकी पहली प्राथमिकता होगी तथा बिजली विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाएगी ।

औद्योगिक क्षेत्रों में समय समय पर पेट्रोलिंग की जाएगी ताकि पवार प्रोब्लम ना हो । उन्होंने एफआईआई के बिजली शिकायतों से संबंधित उधोगपतियों के व्हाट्सएप ग्रुप की भी सराहना की । उनके अनुसार इस समय सेक्टर 37 में विभाग 12 फीडर इंडस्ट्री के लिए ऑपरेट कर रहे हैं।

कहा की यदि किसी तकनीकी खराबी के कारण बिल की राशि वापस हो जाती है तो उस राशि पर सरचार्ज नही लगेगा, जिस पर सरचार्ज लगा है उसे भी वापस कर दिया जाएगा।

फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री नेतृत्व ने बिजली विभाग की इस पहल की सराहना की तथा इसे स्वागत योग्य कदम बताया ।आज सेक्टर 37 के जेई अजय कुमार को उनकी इंडस्ट्रियल एरिया में बिजली से संबंधित उत्कृष्ट सेवाओं के लिए फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री द्वारा बिजली विभाग के अधिकारी एक्सईन और सेक्टर 37 के दोनों एसडीओ की उपस्थिति में मुमेंटो और शाल देकर सम्मानित किया गया । एसडीओ सुमन कश्यप ने कहा की इस प्रकार से सम्मान पाकर खुशी तो होती है और दूसरे अधिकारियों और कर्मचारियों को भी इससे प्रेरणा मिलती है । सभी अधिकारियों ने इस सम्मान इस सम्मान के लिए एफआईआई का आभार भी व्यक्त किया ।

Post a Comment

0 Comments