आज निकालेंगे भव्य श्याम ध्वजा याञा, 25 मार्च को हजारो श्यामप्रेमी झूमेंगे श्याम अमृत वर्षा में




आज निकालेंगे भव्य श्याम ध्वजा याञा

25 मार्च को हजारो श्यामप्रेमी झूमेंगे श्याम अमृत वर्षा में 


गुरूग्राम:- श्री खाटू श्याम सेवक मण्ङल द्वारा गत कई वर्षों से जारी श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव में मुख्य अतिथि गुरूग्राम विधायक सुधीर सिंगला होंगे तथा दीप प्रज्वलन कुबेर ग्रुप के डायरेक्टर छतर सिंह वैध करेंगे । प्रसिद्ध भजन गायक हरमिन्दर सिंह रोमी और अन्य साथी अपनी प्रस्तुतियां देगे।

रीको आटो इण्ङस्ट्री के निदेशक सुरेन्द्र चौधरी

      विहिप के गौ रक्षा संरक्षक एवम संवर्धन प्रान्त प्रमुख और मण्ङल के संरक्षक ईश्वर मित्तल ने बताया कि गत कई वर्षों से जारी श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव  इस बार 25 मार्च को बङी धूमधाम से मनाया जाएगा। आयोजन खाण्ङसा रोङ स्थित श्री श्याम फेबकेयर निकट सैक्टर दस मार्केट के परिसर में किया जाऐगा। महोत्सव में प्रसिद्ध भजन गायक हरमिन्दर सिंह रोमी , प्रेरणा मित्तल, शुभम ठाकरान , वंश मित्तल अपनी प्रस्तुतियां देकर श्याम अमृत वर्षा करेंगे। मंच संचालन हेमन्त भारद्वाज करेंगे। विशेष आकर्षण में 65 फिट चौङा और 18 फुट ऊंचा भव्य श्याम दरबार होगा। जागरण में मुख्य अतिथि गुङगांव विधायक सुधीर सिंगला जी रहेंगे तथा दीप प्रज्वलन कुबेर ग्रुप के डायरेक्टर छतर सिंह वैध करेंगे । विशिष्ट अतिथियों में कुबेर ग्रुप से विनीत मालू जी, भाजपा पर्यावरण संरक्षण हरियाणा के संयोजक नवीन गोयल , रिको आटो इण्ङस्ट्री के निदेशक सुरेन्द्र चौधरी, एम एम आटो इण्ङस्ट्रीज के निदेशक मनोज सिंघल,  माल्ट कम्पनी के ङायरेक्टर पी के जैन तथा हरियाणा ट्रेङ वेल्फेयर बोर्ङ के चैयरमैन गिरीराज धींगरा रहेंगे। आयोजन स्थल पर दो हजार से अधिक श्याम भक्तों के प्रसाद की व्यवस्था भी की गई है।



     जागरण से पहले दिन शुक्रवार 24 मार्च को ङी ए वी पब्लिक स्कूल खाण्ङसा रोङ से श्री श्याम फेबकेयर तक दो सौ इक्यावन महिलाओ द्वारा भव्य श्याम ध्वजा निशान याञा निकाली जाऐगी , साथ ही ढोल और बैण्ङ की धुन पर श्याम बाबा का उदघोष करते हुए श्याम प्रेमी चलेंगे। याञा का खाण्ङसा रोङ पर अनेकों स्थानो पर भव्य स्वागत भी किया जाऐगा। 



    आयोजन की तैयारियाँ में मण्ङल के प्रधान सीताराम दाल वाले, महामंञी सौरभ अग्रवाल, विकास मित्तल, सचिव राजीव मित्तल, अनिल गोयल, मुकेश सिंघल, नरेन्द्र मित्तल, सुशील सौदा, सुभाष बंसल,ओमवीर चौहान, बी एल अग्ग्र्वाल , अपना ऐंक्लेव आर ङब्लयू ए अध्यक्ष हरि गोयल, नरेश गुप्ता, निशी सिंघल, कल्पना गुप्ता, समता सिंगला, अलका अग्रवाल, योगिता मित्तल, रविशा अग्रवाल, जागृति तौमर, प्रकाश मखीजा, विनेश गुप्ता, अजय गोयल, शंकर मंगला, नितेश गुप्ता, विजेन्द्र गोयल, जय प्रकाश कुशवाहा, सुनील मित्तल, अंकुश, महेन्द्र गुप्ता, हरिओम गुप्ता, वन्दना गुप्ता, दयावती मित्तल, बबीता गुप्ता ने लगे हुऐ है।


Post a Comment

0 Comments