नगर निगम गुरुग्राम के कर्मचारी का अपनी मांगों एवम निगम प्रशाशन की लापरवाही के खिलाफ धरने के पांचवे दिन में मुख्यालय नगर निगम गुरुग्राम पर प्रदर्शन किया :- नरेश मलकट।
गुरुग्राम:
नगरपालिका कर्मचारी संघ, हरियाणा के राज्य सचिव नरेश मलकट ,वरिष्ठ उप प्रधान सुरेन्द्र बालगुहेर, कैलाश संघेलिया, अनुज कांगड़ा,जितेंद्र बालगुहेर ने बताया कि नगर पालिका कर्मचारी संघ हरियाणा के आह्वान पर पूरे हरियाणा प्रदेश की पालिकाओं ,परिषदों, निगमो के कर्मचारियों ने कच्चे कर्मचारीयो को पकका करने ,ठकदारी प्रथा समापत करने आदि 19 सूत्रीय मांगो के लिए दिनाक 19 अक्टूबर से 29 अक्टूबर तक 11 दिन की हड़ताल की गई तथा 29 अक्टूबर को शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉक्टर कमल गुप्ता जी की अध्यक्षता में संघ के साथ वार्ता हरियाणा भवन पंचकूला में संपन्न हुई तथा सभी मांगों पर सहमति बनी तत्पश्चात 8 जनवरी 2023 को हरियाणा सरकार द्वारा सफाई व सीवर कर्मचारियों के रिक्त पड़े पदों को भरने का पत्र जारी हुआ जिसमें के पूरे हरियाणा प्रदेश से कुल 4298 पदों को ही भरने का पत्र जारी किया जिसमे गुरुग्राम में काफी लंबे अरसे से कार्यरत सीवर सफाई कर्मचारियों के एक भी पद खाली नहीं दिखाई गए जिससे के नगर निगम गुरुग्राम में कार्यरत कर्मचारियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया गया और यह लापरवाही नगर निगम गुरुग्राम प्रशासन द्वारा की क्योंकि यह गुरुग्राम में कार्यत निगम रोल पंचायत और रेगुलर कर्मचारियों की संख्या कुल 3187 है और सीवर कर्मचारियों की संख्या लगभग 300 है और इन्हीं कर्मचारियों के पद नगर निगम गुरुग्राम द्वारा स्वीकृत किए गए हैं जबकि इसके अलावा 3480 मैन पावर के ठेके में फर्म के माध्यम से सफाई कर्मचारी लगे हुए हैं
नगरपालिका कर्मचारी संघ हरियाणा गुरुग्राम आपको अवगत कराना चाहता है की गुरुग्राम शहर की जनसंख्या क्षेत्रफल आबादी के हिसाब से कम से कम गुरुग्राम की आबादी 2500000 बनती है जिसके हिसाब से नगर निगम गुरुग्राम में कम से कम 6500 सफाई कर्मचारी होने चाहिए और गुरुग्राम में 4300 किलोमीटर की सीवर की पाइप लाइन है इसके हिसाब से कम से कम गुरुग्राम में 600 के लगभग सीवरमैन कर्मचारी होने चाहिए इसके साथ-साथ संघ आपको यह बताना चाहता है कि नगर निगम प्रशासन द्वारा 201 सफाई कर्मचारियों के पद डी मिनेशन काडर में डाले हुए है यानी कर्मचारी खत्म पद भी खत्म के अंतर्गत डाले हुए हैं और 3480 मैन पावर के ठेके में फर्म के माध्यम से लगे सफाई कर्मचारियों को निगम प्रशासन द्वारा बाहर का रास्ता दिखया जा रहा है क्योंकि निगम प्रसाशन ने सफाई के कार्य का ठेका वर्कआउट में करने जा रहा है जिससे लूट खसूट का रास्ता साफ हो सके ।
नगर पालिका कर्मचारी संघ के नेताओ ने कहा कि निगम प्रशासन व हरियाणा सरकार द्वारा अगर नगर निगम गुरुग्राम में नए पद सृजित करके सभी सफाई व सीवर कर्मचारियों को पक्का व ठेके में लगे सभी सफाई कर्मचारियों व 17 सीवर कर्मचारियों को विभाग रोल पर नही किया गया तो चल रहे धरने का स्वरूप बदलकर गुरुग्राम के नए व पुराने सहर में प्रदर्शन किये जायेंगे और उसके पश्चात भूख हड़ताल , मशाल जुलुश , पैन डाउन टूल डाउन हड़ताल व हड़ताल जैसा कठोर कदम उठाया जाएगा और इसके पश्चात भी अगर सरकार व निगम प्रशासन ने मांगो को नही माना तो तमाम कर्मचारी आमरण अनशन पर बैठ जायेगे । आज के पांचवे दिन चल रहे धरनें में अन्य के अलावा रविंद्र सचिन तेजपाल कर्मवीर कैलाश ,सुमित , मंगल ,ओमबीर ,पवन ,प्रीतम ,धर्मेंद्र ,शम्मी विनोद विक्रम मनजीत राजू राकेश सीवर विंग प्रधान सतीश , रिंकू व महिला नेता कमलेश सुशीला अनीता सोनिया रीना दीपा कमला पिंकी कविता पूजा आदि शामिल हुये और जोन 3 के लगभग 500 कर्मचारियों ने भाग लिया।
0 Comments