महिला शक्ति मंच द्वारा लक्ष्मण विहार में होली मिलन व महिला दिवस पर हुआ कार्यक्रम:संतोष श्रीपाल शर्मा
आज महिला शक्ति मंच की संस्थापक व अध्यक्ष श्रीमती संतोष श्रीपाल शर्मा ने सैकड़ों महिलाओं के साथ मिलकर होली के पावन पर्व पर होली मिलन किया; और सभी को चंदन का तिलक लगाकर स्वागत किया फूलों की होली खेली गई और श्याम बाबा का कीर्तन भी हुआ होली के पारंपरिक गीतों के साथ महिलाओं ने नाच गाकर आनंद लिया!
समाजसेवी संतोष श्रीपाल शर्मा ने बताया कि इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मुकेश पहलवान भी पहुंचे भाई मुकेश पहलवान को फूल माला डालकर सम्मान किया
सुमन दहिया भी शामिल रही और 8 मार्च अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस भी है इसलिए इस सप्ताह को हम महिला दिवस मनाते हुए आपको बताना चाहती हूं कि समाज में आज भी बहुत सारी बुराइयां हैं हम सभी ने मिलकर अपने संगठन की ताकत को बढ़ाते हुए और दूसरी बहनों को जागृत करते हुए आगे बढ़ना है एक महिला के अंदर बहुत सहनशक्ति और बेहद ताकत होती है और हम महिलाओं की समाज में दोहरी जिम्मेदारी है
अपने मायके वाले घर की भी और ससुराल वाले घर की भी इसलिए आज पढ़ाई लिखाई के साथ-साथ सामाजिक जिम्मेदारी और समझदारी भी होनी चाहिए उसके लिए हमें संगठन से जुड़ना है महिला शक्ति मंच आपके साथ है आने वाला समय महिलाओं के पक्ष में होगा बस थोड़ा आप बहनों को सामाजिक समझदारी की आवश्यकता है
और हरियाणा सरकार द्वारा 50 परसेंट महिलाओं को राजनीतिक हिस्सेदारी मिली है यह भी एक सराहनीय कदम है इससे महिलाएं आगे बढ़ेंगी इसी के साथ अध्यक्ष व समाजसेवी संतोष श्रीपाल शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया और कुछ महिलाओं को महिला शक्ति मंच की तरफ से मोमेंटो देकर सम्मानित भी किया! कार्यक्रम में मुख्य रूप से रेनू शर्मा, पूनम, बिंदिया, अलका, कुसुम, पिंकी, सुखदेई, चक्रवर्ती, सरला, सविता, विमला, सुरुचि, बाला, सुषमा आदि सैकड़ों महिलाएं शामिल रही!
0 Comments