तहसील दिवस में खेकड़ा नगरपालिका में हो रहे विकास कार्यों में घोटालों की पोल खोली

खेकड़ा:- आज भाजपा खेकड़ा नगर अध्यक्ष सन्दीप प्रजापति व महामंत्री एडवोकेट हर्ष शर्मा तहसील दिवस में पार्टी कार्यालय पर आई जनसमस्याओं को लेकर तहसील दिवस में अधिकारियों से मिले। कस्बे के भट्टा बस्ती वालो का कहना है कि कीचड़ में घर से निकला नही जाता।वहीं अध्यक्ष महामंत्री ने नगर के विकास कार्यो में बड़ी खामियां बताते हुए बताया की ब्लैकलिस्ट ठेकेदार को ठेका दिया जा रहा है, बिना आईएसआई मार्का इंटरलॉकिंग ईंटे बड़े स्तर पर लगाई जा रही है, टँकीयो को आमजन के द्वारा ऑन ऑफ किया जा रहा है लेकिन उनकी जगह तनख्वाह पता नहीं किसको घपला करके दी जा रही है, गौरतलब है कि सन्दीप प्रजापति अध्यक्ष व हर्ष शर्मा एडवोकेट महामंत्री पूर्व में सेल्फी पॉइंट बसी रोड़ पर रेत से ईंट चिपकाने का मुद्दा उठा चुके हैं।अधिकारियों ने सभी मुद्दों पर सख्त कार्यवाही करने का आश्वासन दिया हैं।






Post a Comment

0 Comments