रामनवमी के उपलक्ष्य में अरुण पहलवान ने किया भंडारे का आयोजन



हरप्रीत सिंह :गुरुग्राम:

 हंस एनक्लेव स्तिथ शिव मंदिर में रामनवमी के शुभ अवसर के उपलक्ष में अखंड रामचरितमानस का पाठ व  भंडारे का आयोजन किया इस कार्यक्रम के मुख्य आयोजक हंस  इन्क्लेव के वार्ड -26 के भावी उम्मीदवार व जनरल सेक्टरी वेट लिफ्टिंग एसोसिएशन ऑफ हरियाणा के अरुण पहलवान ने करवाया जिसमें हंस इन्क्लेव से  काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे और काफी संख्या में युवा उपस्थित रहे इस मौके पर सुबह 10 बजे से भजन कीर्तन द्वारा माता रानी के गीतों से माता का गुणगान किया। 

इस शुभ अवसर पर अरुण पहलवान ने कहा कि  भारतीय संस्कृति में नवरात्रों को बहुत ही शुभ माना जाता है। माता रानी अपने हर भक्त की मनोकामना पूर्ण करती है। सच्चे मन से जो भी भक्त्त माता रानी से अरदास लगाते है। उसके सारे दुःख दर्द समाप्त कर उनकी सभी मन्नते माता रानी पूरी करती है। इस तरह के सामाजिक व धार्मिक कार्यक्रमों से भाईचारा बढ़ता है। अरुण पहलवान  माता रानी से प्रदेश के लोगों के लिए सुख शांति एवं उत्तम स्वास्थ्य की कामना की  इसलिए हमें निःस्वार्थ भाव से माता रानी की भक्त्ति करनी चाहिए इस अवसर पर आरडब्ल्यूए के प्रधान कृष्ण  डागर, परविंदर ठाकरान, महेश कुमार , अनिल कुमार यादव,पवन यादव,विजय पाल यादव,ललित यादव,मंजीत चौहान,ललित शर्मा,संदीप शर्मा,महेन्द्र वर्मा,दीपक यादव,रघुवीर मालिक,प्रदीप यादव,बलजीत बडेसर,अजय ठाकरान राजेश गुलिया,अभय सिंह व काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments