बोधराज सीकरी द्वारा श्री हनुमान चालीसा के निरन्तर पाठ का प्रयास एक मुहिम का रूप ले रहा है

 


हनुमान चालीसा पाठ से युवा पीढ़ी बनेगी संस्कारवान : बोधराज सीकरी


गुरुग्राम। पिछले चार सप्ताह से अभी तक गुरुग्राम के 15 मंदिर बोधराज सीकरी को संपर्क कर चुके हैं ताकि उनके मंदिर में हनुमान चालीसा का भव्य आयोजन हो। कल मंगलवार 21 मार्च को पंडित उदयभान माता मंदिर, भीमनगर में  लगभग 100 साधकों ने 21-21 बार पाठ किया, श्रीराम मंदिर, प्रताप नगर में  लगभग 150 साधकों ने 21-21 बार पाठ किया और गोपीनाथ मंदिर, अर्जुन नगर में लगभग 75 श्रद्धालुओं ने भाग लेकर 21-21 बार संगीतमय तरीके से हनुमान चालीसा का पाठ किया। कुल मिलाकर 325 लोगों के 7000 पाठ पर समापन हुआ। इसके साथ एक महीने में चार मंगलवार में कुल हनुमान चालीसा पाठ की संख्या 51,000 पर पहुँच गयी।


इस आयोजन में विशेष सहयोगी रहे श्री केंद्रीय सनातन धर्म सभा के प्रधान सुरेंद्र खुल्लर, राम लाल ग्रोवर, किशोरी डुडेजा, बाल कृष्ण खत्री, रमेश चूटानी, रवि मिनोचा आदि। 


इस प्रयास को आगे गति देने के लिए अगले मंगलवार 28-03-2023 को सामूहिक पाठ आशीर्वाद गार्डन, ज्योति पार्क (नजदीक गीता भवन) में करने का निर्णय लिया गया है, जहाँ 1008 साधकों द्वारा पाठ करने का प्रयास रहेगा। यह आयोजन  शाम 6:30 बजे से रात्रि 8:00 बजे तक होगा।


तीनों मंदिरों में पाठ के उपरांत बोधराज सीकरी की हनुमान चालीसा पर टीका, उनका आध्यात्मिक उद्बोधन और युवा को संस्कारवान बनाने के लिए युक्तियाँ सबको मंत्रमुग्ध कर गई।

भीम नगर पंडित उदयभान मंदिर में हरीश कुमार द्वारा संगीतमय तरीक़े से पाठ हुआ जिसका संचालन प्रधान अशोक गेरा और श्याम ग्रोवर और टीम, श्रीराम मंदिर का संचालन चंद्रभान नागपाल व उनकी टीम तथा गोपीनाथ मंदिर का संचालन युवा योगेश ग्रोवर व चूड़ामणि गोसाईं ने किया।

Post a Comment

0 Comments