अर्जुन नगर में पहले भी करोड़ों के काम कराएं, आगे भी कराता रहूंगा: यशपाल बतरा

 अर्जुन नगर में मेरा जन्म हुआ है, अर्जुन नगर की वजह से ही मैं इस मुकाम पर हूं: यशपाल बतरा


अर्जुन नगर में 70 साल में जो काम नहीं हुआ वो पांच साल में हुआ, लगभग पांच करोड़ की लागत से स्कूल को हाइटेक किया, तीन करोड़ की लागत से  कृष्ण मंदिर के ग्राउंड में विकास कार्य, डिस्पेंसरी व अन्य कामों पर भी करोड़ों खर्च किए


अर्जुन नगर में हुए मान सम्मान से गदगद यशपाल बतरा बोले-भाजपा को जीता दो, विकास कार्यों की झड़ी लगा दूंगा



-अर्जुन नगर में पहले भी करोड़ों के काम कराएं, आगे भी कराता रहूंगा: यशपाल बतरा


- अर्जुन नगर के लोग भाजपा प्रत्याशी को जीताकर निगम भेजें, विकास कार्यों की जिम्मेदारी मेरी

गुरुग्राम, 17 मार्च।  बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर यशपाल बतरा ने कहा कि अर्जुन नगर और यहां के लोग मेरे दिल में बसते हैं। यहां की जनता द्वारा दिए गए मान-सम्मान और प्यार का कर्जा तो उतारा नहीं जा सकता, लेकिन जितना भी संभव होगा विकास कार्यों में कभी भी अर्जुन नगर को पीछे नहीं रहने दूंगा। ये बातें श्री बतरा ने जनसंपर्क अभियान के दौरान कही। इस मौके पर गंगाधर खत्री, मनोज वर्मा, गिरिराज वर्मा, भारत भूषण, दिनेश खुराना, चरण जीत, अशोक कुमार डुडेजा, अजय खरबंदा, जय प्रकाश, अमित कुमार, हिमांशु, अमित, सचिन डुडेजा, भारत चुघ, प्रदीप कुमार नय्यर, विनीत, जय कुमार फरियादी आदि प्रबुद्ध लोगों ने श्री बतरा का फूल मालाओं से स्वागत किया और यह विश्वास दिलाया कि आगामी नगर निगम चुनाव में वे भाजपा प्रत्याशी को मत देकर मेयर बनाने में सहयोग करेंगे।

यशपाल बतरा ने कहा कि अर्जुन नगर में 70 सालों में जो काम नहीं हो पाया वह भाजपा की पार्षद मधु आजाद व मनोहर सरकार ने करके दिखा दिया। पाकिस्तान से जब लोग यहां आकर बसे थे उस समय के बने स्कूल को लगभग पांच करोड़ की लागत से हाईटेक कर दिया। इतना ही नहीं भगवान कृष्ण मंदिर के पास ग्राउंड में भी लगभग 3 करोड़ का काम हुआ। इसी तरह डिस्पेंसरी व अन्य करोड़ों के काम पार्षद मधु आजाद ने अपने कार्यकाल में यहां कराए हैं। आने वाले समय में भी बहुत से ऐसे काम हैं जो अर्जुन नगर में कराए जाने हैं। श्री बतरा ने अर्जुन नगर के लोगों से आग्रह करते हुए कहा कि वे आगामी नगर निगम चुनाव में भाजपा प्रत्याशी को बहुमत से जीताकर नगर निगम भेजे। यहां के विकास कार्य की जिम्मेदारी मुझ पर छोड़ दें। 

बीजेपी नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से हरियाणा की मनोहर सरकार काम कर रही है। बीजेपी के शासन में गुंडागर्दी का माहौल खत्म हुआ है। आम लोगों के साथ-साथ व्यापारी वर्ग भी सुरक्षित है। हालांकि सभी की चिंता करने वाला भगवान है, लेकिन सहायक के रूप में बीजेपी की सरकार हर कदम पर साथ है। 

पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर यशपाल बतरा ने कहा कि सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबके प्रयास से हरियाणा के साथ-साथ गुरुग्राम तरक्की की राह पर है। भारतीय जनता पार्टी बिना भेदभाव के विकास कार्य कराने में विश्वास रखती है। अंत्योदय की भावना से काम करने वाली बीजेपी के शासनकाल में सभी वर्गों का ख्याल रखा जा रहा है। 

यशपाल बतरा ने कहा कि उन्होंने जनसंपर्क अभियान चलाते हुए लगभग दो महीने हो चुके हैं। अभियान के दौरान गुरुग्राम की जनता भाजपा के कार्यों से संतुष्ट नजर आ रही है। नगर निगम चुनाव में गुरुग्राम की जनता भाजपा के मेयर प्रत्याशी को ही जीताना चाहती है। श्री बतरा ने कहा कि वे जहां भी गए हैं वहां के लोगों का यही कहना था कि भाजपा के इन आठ सालों के शासनकाल में मूलभूत सुविधाएं उन्हें आराम से मिल रही है।

Post a Comment

0 Comments