अधिवक्ता परिषद बागपत इकाई की मासिक बैठक सम्पन्न

 आज अधिवक्ता परिषद बागपत इकाई की मासिक बैठक सम्पन्न हुई।मासिक बैठक कोषाध्यक्ष निशांत वत्स के निज आवास पर की गई।

बैठक में नए न्याय केंद्रों की स्थापना,स्वाध्याय मण्डल की बैठक,नए न्यायप्रवाह के सदस्यों, एवं आने वाले महिला दिवस के कार्यक्रम के लिए चर्चा हुई।स्वाध्याय मण्डल पर विशेष बल दिया गया एवं विषय निश्चित किया गया।

इस अवसर पर अध्यक्ष अमित खोखर, महामंत्री परमवीर वर्मा,प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रोहित मलिक,उदित प्रताप,हर्ष शर्मा ,समोद कुमार पँवार,विवेक चौधरी,निशांत वत्स,सतीश चौहान आदि मौजूद रहे।



Post a Comment

0 Comments