मेरे दिल में बसते हैं न्यू कालोनी के नागरिक: यशपाल बतरा

 मेरे दिल में बसते हैं न्यू कालोनी के नागरिक: यशपाल बतरा



- नगर निगम चुनाव में कमल खिलाने के लिए यशपाल बतरा ने न्यू कालानी के नागरिकों से मांगा समर्थन


- 2016 में न्यू कालोनी में खुलवाया पहला सरकारी बैडमिंटन इंडोर कोर्ट: यशपाल बतरा


- न्यू कालोनी में पहला सरकारी बैडमिंटन इंडोर कोर्ट खुलने से खेल प्रेमियों में आई क्रांति


- न्यू कालोनी के लोग बोले- बैडमिंटन इंडोर कोर्ट खुलने से कालोनी की पूरे गुरुग्राम में बनी नई पहचान


गुरुग्राम, 4 मार्च। भाजपा नेता एवं पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर यशपाल बतरा ने कहा कि न्यू कालोनी के लोग मेरे दिल के करीब रहते हैं, तथा मैं उनको कभी भूल नहीं सकता हूं। यह बातें उन्होंने जनसंपर्क अभियान के दौरान कही। न्यू कालोनी वासियों ने भी बीजेपी नेता बतरा का गर्मजोशी से स्वागत किया और आश्वासन दिया कि आगामी नगर निगम चुनाव में उनका समर्थन भाजपा के साथ रहेगा। इस मौके पर आरडब्ल्यूए प्रेजीडेंट श्रीमती अदिति गांधी, गुरुद्वारा सिंह साहेब प्रेजीडेंट सरदार सरबजीत सिंह, अरुण पराशर, ललित धींगड़ा राज ठक्कर, गिरिराज आहूजा, हरीश चुटानी, महेंद्र गाँधी, हरमीत दुआ, धर्मबीर आहूजा, राजेश अरोड़ा , किरण कोशिक, पुनीत ग्रोवर, राकेश कुमार, सुनील कथुरिया, हरिश चुटानी, डा. परमेश्वर अरोड़ा, आदि लोग मोजूद रहे। बताते चलें कि जनसंपर्क अभियान के दौरान यशपाल बतरा करीब दो महीनों से लोगों के बीच जा रहे हैं और केंद की मोदी और हरियाणा की मनोहर सरकार की नीतियों को बता रहे हैं। नगर निगम चुनाव में भाजपा प्रत्याशी को समर्थन देने और गुरुग्राम में कमल खिलाने के लिए श्री बतरा लगातार लोगों से अपील कर रहे हैं। 

भाजपा नेता एवं पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर ने बताया कि उन्होंने 2016 में न्यू कालोनी में पहला सरकारी बैडमिंटन इंडोर कोर्ट नगर निगम की तरफ से खुलवाया जिससे गुरुग्राम के खेल प्रेमियों में बैडमिंटन को लेकर क्रांति आ गई। न्यू कालोनी में खुले बैडमिंटन इंडोर कोर्ट से प्रेरित होकर प्राइवेट बैडमिंटन कोर्ट काफी खुल गए, लेकिन गुरुग्राम में सरकारी बैडमिंटन कोर्ट न्यू कालोनी में ही है।  श्री बतरा ने बताया कि न्यू कालोनी में सरकारी बैडमिंटन इंडोर कोर्ट खुलने से कालोनी की गुरुग्राम में एक नई पहचान बनी। उन्होंने कहा कि यहां के लोगों ने सदा मेरा साथ दिया है। अब आगामी नगर निगम चुनाव में भी वे कमल खिलाने में पूरा सहयोग करें ताकि न्यू कालोनी में विकास के कार्य लगातार जारी रहे। 

बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि भाजपा ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो देश व प्रदेश के लोगों के स्वास्थ्य, शिक्षा, विकास के साथ-साथ उनके हितों का पूरा ख्याल रखती है। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल हरियाणा एक-हरियाणवीं एक के मूलमंत्र पर चलते हुए पूरे प्रदेश का बिना भेदभाव के विकास कर रहे हैं। मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में गुरुग्राम ही नहीं बल्कि पूरा हरियाणा विकास की दृष्टि लगातार आगे बढ़ रहा है। आठ वर्षों में किए गए विकास कार्यों की बदौलत हरियाणा की गिनती अब विकसित राज्यों में होने लगी है। 

श्री बतरा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास नारा को साकार करते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आठ सालों में हरियाणा की तकदीर और तस्वीर बदलने का काम किया है। गुरूग्राम के लिए मुख्यमंत्री ने धनवर्षा करके विकास के कार्यों को गति दी है। भाजपा जो वादा करती है उसे हर हाल में पूरा करती है। 

भाजपा प्रदेश प्रवक्तायशपाल बतरा ने बताया कि प्रदेश में 1 लाख 59 हजार 622 नए उद्योग लगे जिनमें 13 लाख युवाओं को रोजगार मिला। 17 नए राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित किए जिनमें से सात पर काम पूरा हो चुका है। बिजली और पानी को लेकर विपक्ष अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकते थे उसे खत्म करते हुए भाजपा ने जल जीवन मिशन के तहत 18 लाख घरों में नल से जल पहुंचाया और म्हारा गांव जगमग गांव योजना के 5681 गांवों में 24 घंटे बिजली देने का मनोहर काम किया।

Post a Comment

0 Comments