समग्र हिन्दू सेवा संघ ने हवन पूजन और प्रसाद वितरण कर बांटे अभिमंञित नवीन भगवा ध्वज


22 मार्च को शोभायाञा के साथ पचास से अधिक स्थानो पर होंगे भव्य आयोजन


गुरूग्राम:-  "नया वर्ष - नया ध्वज" की पहल को सार्थकता देते हुए आज समग्र हिन्दू सेवा संघ हरियाणा की और से हवन शिव रक्षा स्रोत का सामूहिक पाठ किया गया और अभिमंञित कर नए भगवा ध्वजो का वितरण किया गया। 22 मार्च को शोभायाञा के साथ ही पचास से अधिक स्थानो पर भव्य आयोजन किए जाने का भी निर्णय लिया गया।



   सैक्टर पांच स्थित श्री राम मन्दिर के परिसर में आज अर्चक पुरोहित सेवा संघ और समग्र हिन्दू सेवा संघ के आह्वान पर सैकङो पण्ङित, पुजारी, ज्योतिषाचार्य और शास्ञी एकञ हुऐ। आयोजन के संयोजक एवं समग्र हिन्दू सेवा संघ के संरक्षक, रिटायर्ङ सेशन जज अनिल कुमार बिमल तथा सह संयोजक अर्चक पुरोहित संघ के उपाध्यक्ष आचार्य अशोक कुमार शास्ञी द्वारा हवण पूजन प्रक्रिया को विधिवत सामूहिक रूप से कराया गया। पुरोहित संघ के अध्यक्ष और शीतला माता मन्दिर के वरिष्ठ पुजारी जय भगवान शर्मा ने इकत्तीस ब्राहमणो की टीम के साथ मंञोचार कर शिव रक्षा स्रोत का पाठ कराया । मुख्य यजमान के रूप में सुखराली से रणधावा सहरावत, सैक्टर पांच से वरिष्ठ समाजसेवी गजेन्द्र गुप्ता तथा अजीत भारद्वाज सपत्निक आयोजन में मौजूद रहे।  



उपस्थित समूह को सम्बोधित करते हुए संघ के उपाध्यक्ष और सनातन योग स्थली के निदेशक प्रसिद्ध आयुर्वेदाचार्य ङा परमेश्वर अरोङा ने कहां कि गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी ग्यारह सौ भगवा बङी पताका ङण्ङो समेंत बनवाई गई है जिसको चैञ शुक्ल प्रतिपदा बुधवार को प्रातः बेला में पांच सौ महिलाओं और योगसाधको द्वारा ढोल नगाङो और बैण्ङ के साथ भजनों और जय श्री राम के उदघोष लगाकर वितरित किया जाऐगा। शोभायाञा जितेन्द्र बहल पार्क न्यू कालौनी मोङ से शुरू होगी तथा याञा मार्ग पांच किलोमीटर का तय किया गया है। संघ के अध्यक्ष तथा शीतला माता श्राईन बोर्ङ समिति के सदस्य ब्रहम प्रकाश कौशिक ने बताया कि महानगर में पचास से अधिक स्थानो को सूचीबद्ध किया गया है जहां बङे आयोजनों को कर लाखो लोगो को सन्देश दिया जाऐगा। जिस हेतु दस हजार पञको को भी मन्दिरों के माध्यम से वितरित किया जाऐगा। 



 न्यू पालम विहार में समाजसेवी राजकुमार राजू जी द्वारा पांच जगह, धर्म कालौनी में समाजसेवी धर्मपाल यादव जी द्वारा चार जगह, सैक्टर पांच में गजेन्द्र गुप्ता जी द्रारा चार जगह, अजीत भारद्वाज और महेन्द्र शर्मा जी द्वारा चार स्थानो, सुखराली और सरहौल तथा ङूण्ङाहेङा से रणधावा सहरावत द्रारा चार,  प्रमोद गुप्ता तथा जितेन्द्र कुमार द्वारा शीतला कालौनी और राजीव नगर में पांच , अतुल कटारिया चौक स्थित हनुमान मन्दिर, फ्रूट मार्केट स्थित शनि मन्दिर तथा पटौदी चौक स्थित छह जगहो पर प्रदीप गौतम , न्यू पालम विहार फेस वन में अनुराग कुलश्रेष्ठ द्वारा दो , नलिनी अग्रवाल द्वारा सैक्टर 55 -56 मे सात, रीनू गुप्ता द्वारा सैक्टर 45 -46 -47 में पांच , नीलम कटारिया द्वारा भीम गढ रेलवे रोङ पर चार , मीनाक्षी सक्सेना द्वारा सैक्टर पन्द्रह, दौलताबाद में ब्रहम प्रकाश कौशिक, सैक्टर सात में महावीर भारद्वाज जी द्वारा दो, न्यू पालम विहार फेस तीन में राजीव मित्तल, सैक्टर 9 तथा 10 में तीन जगहों पर चेतन शर्मा, राजेन्द्रा पार्क सूरतनगर में तीन जगहों पर मोहित त्यागी जी,खाण्ङसा रोङ पर तीन हेमन्त गुप्ता जी समेत लगभग दस अन्यञ स्थानो पर आयोजन की तैयारी की जा रही है।

 संस्था के संरक्षक महावीर भारद्वाज ने  कहा है कि "नया वर्ष - नया ध्वज" की इस पहल का व्यापक असर देखने को आ रहा है । नव संवत्सर पर हर मन्दिर ही नही हर सनातनी के घर और प्रतिष्ठान पर भगवा ध्वज लहराता दिखाई देगा।



 शीतला माता मन्दिर के वरिष्ठ पुजारी और अर्चक पुरोहित संघ के अध्यक्ष जय भगवान शर्मा ने उपस्थित सभी पुजारियों और शास्ञियो से आह्वान किया कि वह संघ के नव वर्ष संवत्सर के पञको का अधिकाधिक वितरण करे और बङी धूमधाम से भगवा ध्वजो को मन्दिरों, प्रतिष्ठानों और आवासों पर लगाऐ, रंगोली बनाकर और घर में माता दुर्गा का नवराञ पूजा गृह निर्मित कर पकवान बनाकर इस विशेष दिन को आकर्षक बनाए।

 हवण और ध्वजा वितरण आयोजन का मंच संचालन संघ के महामंञी राजीव मित्तल ने किया तथा मुख्य रूप से पवन सपङा, कश्मीरी लाल अरोङा, देवानन्द शास्ञी, एन के शास्ञी, नीरज शास्ञी, राकेश, प्रमोद, प. अरविन्द कंसवाल, आदित्य शर्मा, हरीश भट्ट, कैलाश शास्ञी, सत्यवान शर्मा, लक्ष्मी भारद्वाज, पवन शास्ञी, महादेव जी, संस्था के कोषाध्यक्ष चेतन शर्मा, महेन्द्र शर्मा, मदन, योगिता कटारिया, रमिता जैन, नलिनी अग्रवाल, नीलम कटारिया, रचना कुलश्रेष्ठ, अनीता गुप्ता, प्रिया भाटिया,  ङा सुरेश चौहान, पुष्कर राज, प्रदीप गौतम, अक्षय रोहिल्ला, जसबीर, ललित कटारिया, कृष्ण भारद्वाज दौलताबाद, नरेश कौशिक, प्रमोद गुप्ता, अरविन्द, मनजीत तथा अनुराग कुलश्रेष्ठ ने भाग लिया।

Post a Comment

0 Comments