हरियाणा प्रदेश लीगल सेल बीजेपी का प्रांतीय सम्मेलन रोहतक में राधाकृष्णन सभागार में दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक में दिनांक 17 मार्च 2023 को संपन्न हुआ। कार्यक्रम के निवेदक माननीय हरियाणा लीगल सेल के संयोजक श्री रणबीर सिंह ढाका जी, और कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे हमारे भाजपा लीगल सेल के पदाधिकारी गण अधिवक्ता नरेश गुर्जर जी, प्रकाश वीर नागर जी ,कुलदीप फागना जी ,और अरुण त्यागी जी, कृष्ण कुमार चहल जी, हिमांशु गंभीर जी ,वरुण अरोड़ा जी ,सुनील राठौर जी, कविता चौहान जी , अक्षय वत्स जी ,राजीव डाबर जी ,अमित गोयल जी भूपेंद्र खट्टर जी, प्रवीण पाहुजा जी अधिवक्ताओं ने की।
इसमें मुख्य वक्ता श्री मुकेश गर्ग सदस्य लॉ कमीशन और श्री उदय कुमार सागर अतिरिक्त महाधिवक्ता हरियाणा सुप्रीम कोर्ट और विशेष अतिथि चौधरी वेदपाल एडवोकेट हरियाणा भाजपा महामंत्री हरियाणा श्री धूमन सिंह चेयरमैन सरस्वती विकास बोर्ड हरियाणा और विशेष अतिथि ठाकुर विक्रम सिंह एडवोकेट प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा हरियाणा प्रभारी विधि प्रकोष्ठ हरियाणा थे और कार्यक्रम में समस्त प्रदेश के संयोजक ,सह संयोजक ,सोशल मीडिया प्रभारी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य और हरियाणा के वरिष्ठ व कनिष्ठ अधिवक्ता शामिल थे और सभी ने हमारे माननीय प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ जी का स्वागत समारोह स्वागत किया और हमारे माननीय प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनकर जी ने अधिवक्ताओं को समाज में सामाजिक योगदान को बढ़ावा देने के लिए प्रेरित किया और इसके साथ ही सामाजिक व राजनीतिक मुद्दों पर भी चर्चा की और संगठन को मजबूत करने के लिए प्रेरित किया! और हरियाणा के सभी जिलों से आए हुए संयोजक सहसंयोजक और उनकी टीम के अधिवक्ताओं ने हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष बीजेपी माननीय ओम प्रकाश धनखड़ जी, माननीय वेदपाल जी महामंत्री हरियाणा बीजेपी, और हमारे आए हुए सभी अतिथि गणों का स्वागत भी स्मृति चिन्ह चिन्ह देकर किया।
0 Comments