गुरुग्राम: फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री के द्वारा लगभग 90 सदस्यों का एक डेलिगेशन डायरेक्टर जनरल डॉ. दीपक जैन की अध्यक्षता में भारत की लोकसभा, राज्यसभा, सेंट्रल हॉल और प्रधानमंत्री संग्रहालय का दौरा करने के लिए गया ।
लोकसभा अध्यक्ष माननीय श्री ओम बिरला के निर्देशानुसार पार्लियामेंट के स्टाफ मेंबर्स ने न केवल एफआईआई के सभी सदस्यों को संपूर्ण लोकसभा, राज्यसभा, सेंट्रल हॉल और प्रधानमंत्री संग्रहालय का उचित और व्यवस्थित दौरा कराया। साथ ही उन्हें हर तरह से यह भी बताया कि लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही किस प्रकार संचालित और व्यवस्थित की जाती है। और वहां पर हर प्रकार के प्रोटोकॉल का पालन किस प्रकार किया जाता है।
एफआईआई के सभी सदस्यों ने इस जानकारीपूर्ण कार्यक्रम का भरपूर आनंद लिया और सर्वसम्मति से अनुरोध किया कि भविष्य में भी इस तरह के आयोजन किए जाने चाहिए।
इस कार्यक्रम में एफआईआई की विभिन्न समितियों के प्रमुख डॉ शैलेंद्र व्यास, उदितेंदु वर्मा, विनीता जैरथ, नीना वाघ, डॉ अंशुल ढींगरा, हितेंद्र मेहता, श्रीमती सुनीता जैन निदेशक एफआईआई, डॉ. द्रव्या जैन सलाहकार, एफआईआई हरियाणा के अध्यक्ष सरदार हरभजन सिंह, प्रांत महासचिव दीपक मैनी, गुरुग्राम के अध्यक्ष पी.के. गुप्ता, महासचिव डॉ एस.पी. अग्रवाल, कोषाध्यक्ष डी.पी. गौड़, कार्यकारणी सदस्य अमन गुप्ता तथा अन्य एफआईआई सदस्य और उधोगपति विनय गुप्ता, पवन कुमार जिंदल, राहुल शर्मा, विनोद अग्रवाल, आशीष मुदगिल, भारत कौशिक, अशोक अग्रवाल, मनीष भल्ला, हरि किशन गोयल, सुशील मैनी, चेतन्य गोयल, विनोद गुप्ता, मोहन गुप्ता, मोक्ष मैनी, नवनीत गोयल, संदीप अरोड़ा, सुनील दत्त कथुरिया, संजय कुमार पटेल, मयंक मोहन भारद्वाज, जतिन गुप्ता, श्याम ग्रोवर, मुकेश सखूजा, आदित्य सखूजा, अम्बाला से अरविंद जैन आदि के अलावा शहर के बहुत से गणमान्य और सम्मानित उद्योगपतियों तथा महिला उद्यमियों ने भाग लिया ।
0 Comments