भाजपा सचिव ने सब्जी विक्रेता को आत्महत्या करने पर किया मजबूर : माईकल सैनी
गुरुग्राम 01/03/2023; हरियाणा प्रदेश भाजपा सचिव एवं पूर्व प्रत्याशी विधानसभा बादशाहपुर सीट से मनीष यादव जिनका नाम मृतक राजकुमार (सब्जी विक्रेता) अस्थायी रूप से निवासी सेक्टर-9 थाना क्षेत्र की जेब से पुलिस द्वारा बरामद सुसाइड नोट में लिखा पाया और जिसमें एक अन्य व्यक्ति बच्चूसिंह का नाम भी लिखा है !
मृतक ने सीधे तौर पर भाजपा नेता मनीष यादव पर अपने पद-ओहदे और पॉवर का दुरुपयोग करते हुए इस कदर पडताडित किया कि उसके पास आत्महत्या करने के सिवा कोई अन्य मार्ग शेष नहीं रह गया था आरोप है कि बच्चूसिंह भी उसके साथ दबाव बनाने , जातिसूचक गाली देने के साथ हाथ-पैर तोड़ने की धमकियां देने में शामिल रहा अर्थात इन दोनों आरोपियों की वजह से ही राजकुमार ने खुदकुशी की !
तरविंदर सैनी (माईकल) आम आदमी पार्टी गुरुग्राम ने कहा कि रेवाड़ी निवासी राजकुमार (मृतक) जो बहुत ही गरीब परिवार से ताल्लुक रखता था जिसने लोकडाउन के समय मंदी की मार झेली दो-अढ़ाई लाख रुपए टीनशेड वगैरह पर भी खर्च किया जिसे मृतक का ही एक कर्मचारी बच्चूसिंह(आरोपित)धोखे से कब्जाना चाहता था आरोपी मनीष यादव की शह पर वो भी बगैर उसकी लागत लौटाए ऐसा आरोप लगाते हुए मृतक ने लिखा कि उसपर निरंतर जगह खाली करने के लिए परेशान किया जा रहा था पिछले कई माह से !
सैनी कहते हैं कि विषय की गंभीरता को समझते हुए आरोपियों को शामिल तफ्तीश कर गहन पूछताछ की जाए और लैटर राइटिंग तथा मौका-ए-हालात की फोरेंसिक जांच निष्पक्ष रूप से कर आरोपियों को कानून की गिरफ्त में ले शासन-प्रशासन !
सैनी ने कहा कि आरोपी भाजपा नेता द्वारा वीडियो वायरल कर सफाई देते समय भी शराब पीने और गलत आचरण जैसी बातें कही गई हैं जिससे समझा जा सकता है कि कितना परेशान किया गया होगा मगर इनकी दबंगई से दुखी होकर एक गरीब दलित व्यक्ति को आत्महत्या कर अपनी जान गवानी पड़ी है इसलिए जांच में कैसी भी कोताही अथवा आरोपियों को बचाने का कैसा भी प्रयास या परिजनों पर समझौता करने के लिए कोई दबाव बनाने जैसी छूट को हर्गिज बर्दाश्त नहीं किया जाएगा उसका जबरदस्त विरोध किया जाएगा आम आदमी पार्टी द्वारा ।
0 Comments