गुरुग्राम: राजपूत महासभा के तत्वाधान में अध्यक्ष श्री तिलक राज चौहान जी की अध्यक्षता में राजपूत भवन सोहना का उद्घाटन माननीय कंवर संजय सिंह विधायक सोहना के द्वारा एवं करनी सेना अध्यक्ष सूरजपाल अम्मू जी द्वारा किया गया , सुबह हवन के बाद मे प्रशाद का वितरण किया , अब कोई भी सामाजिक कार्य राजपूत भवन में किया जा सकेगा, भविष्य में भवन में शिक्षा से संबंधित गतिविधियों में बढ़ावा दिया जाएगा, जिससे समाज के बच्चो को भी इसका लाभ मिल सके
समारोह में पूर्व अध्यक्ष जतनबीर राघव, पूर्व अध्यक्ष बीर सिंह, संतोष छोकर, सतीश राघव , उपदेश राघव, मुकेश राघव, मुकुल प्रताप सिंह, सरपंच संजय राघव भोंडसी,अखिल भारतीय क्षत्रिय सभा राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप तंवर , जिला अध्यक्ष दिनेश राघव जी, लोकेश राघव,डॉ प्रीतम सिंह राघव,राजकुमार राघव, अभिनेता राज चौहान, अशोक छोकर, सरपंच सुशील चौहान, सरपंच राज सिंह डूमा, अरविंद चौहान, पूर्व चेयरमैन, गजेंद्र चौहान,दीपक राघव, गगनदीप चौहान, धर्मेंद्र राघव, सोनू सहजावास, महेश राघव ,और समस्त समाज के मौजीज लोग पहुंचे ।
0 Comments