उधोगो की समस्यायों के समाधान हेतु सरकारी विभागों की तालमेल कमेटी बनाई जाएगी

उधोगो की समस्यायों के समाधान हेतु सरकारी विभागों की तालमेल कमेटी बनाई जाएगी

उधोगो को भी प्रशासन से सहयोग करना होगा



उधोगपति रोजगार पूरक उधोग स्थापित करे, ताकि अधिक से अधिक लोगों तक राजगार पहुंचे


उधोगो का देश के विकास में अहम योगदान है। उधोगो से संबंधित सभी समस्यायों का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। उक्त विचार गुरुग्राम के  मंडलायुक्त (डिविजनल कमिश्नर ) रमेश चंद्र बिधान ने व्यक्त किये। श्री बिधान बुधवार देर शाम को फ़ेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री द्वारा आयोजित इंडस्ट्रियल मीट कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे थे। जिला अदालत के नजदीक सोहना रोड पर एक निजी होटल में आयोजित इंडस्ट्रियल मीट की अध्यक्षता एफआईआई के डीजी दीपक जैन द्वारा की गई। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के तौर पर वरिष्ठ उधोगपति व आईएमटी इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के सरंक्षक हरीश घई, गुरुग्राम श्रम विभाग के डिप्टी लेबर कमिश्नर भगत प्रताप सिंह व दिनेश कुमार उपस्थित रहे। कार्यक्रम में करीब एक दर्जन इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के पदाधिकारीगण भी विशेष तौर पर शामिल रहे। इंडस्ट्रियल मीट के दौरान उपस्थित सैकडो उधोगपतियों को संबोधित करते हुए कहा कि ओधोगिक छेत्रो में मूलभूत सुविधाओं का निपटारा प्राथमिक तोर पर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि उधोगो से संबंधित समस्या का समाधान सभी सरकारी विभाग आपस मे तालमेल करके निपटाए। उन्होंने कहा कि चाहे एमसीजी, एचएसआईडीसी, बिजली विभाग, श्रम विभाग या अन्य सम्बंधित विभागों की एक तालमेल कमेटी बने जिससे उधोगो की समस्यायों का समाधान वरीयता से किया जा सके।कार्यक्रम के दौरान उपस्थित ओधोगिक एसोसिएशन के पदाधिकारियों में चैम्बर ऑफ इंडस्ट्रीज  के अध्यक्ष अशोक कोहली, उधोग विहार इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिमेष सक्सेना, मानेसर इंडस्ट्रियल वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश गुप्ता, आईएमटी इंडस्ट्रियल एसोसिएशन, मानेसर के अध्यक्ष अतुल मुखी, हरियाणा इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के अध्यक्ष किसन कपूर,  दौलताबाद इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के अध्यक्ष पवन जिंदल, पॉइनीर इंडस्ट्रियल एसोसिएशन से महासचिव कंवर सिंह जून,  जीआईए के महासचिव सुमित राव ने अपने अपने एरिया की रोड, ट्रैफिक, संसाधनों से सम्बंधित समस्यायों से मंडलायुक्त को अवगत करवाया जिनका शीघ्र ही समाधान करवाने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम के दौरान एफआईआई हरियाणा के महासचिव व कार्यक्रम के आयोजक दीपक मैनी ने सेक्टर 37 से सम्बंधित समस्याओं का एक ज्ञापन पत्र मंडलायुक्त को सौंपा। जिसमे सीवर, साफ सफाई, मेट्रो ओर ईएसआई डिस्पेंसरी की समस्या मुख्य थी। दीपक मैनी ने ओधोगिक छेत्रो से सम्बंधित समस्यायों के बारे में सुझाव भी दिए। कार्यक्रम को एफआईआई के डीजी दीपक जैन ने कहा कि सरकार उधोगो के लिए सकारात्मक रूप से काम कर रही है और हरियाणा प्रदेश पूरे देस में निवेशकों की पहली पसंद है। कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ उधोगपति हरीश घई व श्रम विभाग के दोनों डीएलसी को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान

 एफआईआई के जीएसटी काउंसिल के चेयर मैन अतुल गुप्ता ने जीएसटी से संबंधित बहुत ही महत्वपूर्ण और अक्सर नजरंदाज किए जाने वाले पहलुओं पर प्रकाश डालते हुए बड़े ही सरल तरीके से समझाने का प्रयास किया की किसी भी सूरत में इनकी लापरवाही करने पर कितनी परेशानी, असुविधा और कितना नुकसान उठाना पड़ सकता है । इसके साथ ही टैक्सो के को फाउंडर एंड सीईओ मनोज कपूर ने बताया कि उनके द्वारा जीएसटी की एक ऐसी नई एप तैयार की गई है जिससे आपको अपने सभी सप्लायर्स या बायर्स के बारे में एक ही क्लिक में सारी जानकारी प्राप्त हो जायेगी की कहीं आप किसी डिफाल्टर कम्पनी के साथ तो डील नहीं कर रहे और जीएसटी में उसका रिकॉर्ड किस प्रकार का है । इस मौके पर एफआईआई  गुरुग्राम के अध्यक्ष पी.के. गुप्ता,  उपाध्यक्ष रवीन जैन, महासचिव डॉ. एस.पी. अग्रवाल, कोषाध्यक्ष डी.पी. गौड़, लेबर लॉ एडवाइजर आर. एल.शर्मा,  कार्यकारिणी सदस्य अमन गुप्ता संतराम शर्मा,मोहित पुंजनी  वरिष्ठ उद्योगपति जी.पी. गुप्ता, डॉ. के.के. अग्रवाल, राकेश बत्रा, अशोक बंसल, हंसराज मक्कड़, चैतन्य गोयल, हरिकिशन गोयल, डॉ. पंकज अग्रवाल, एडवोकेट राजेश ग्रोवर, एडवोकेट हरकेश शर्मा, संजीव मैनी, रमन जैन सुशील मैनी, राजीव तोमर, अक्षित सिंह, पुनीत गुप्ता, विनोद पहिलजानी, मोहन गुप्ता, राजेश कपूर एल. एन. छाबड़ा, दिनेश नरूला,  दुर्गेश वधवा, राजेश  छाबड़ा, अरविंद वर्मा आदि बहुत से गणमान्य उद्योगपतियों ने कार्यक्रम में  हिस्सा लिया।

Post a Comment

0 Comments