समाजसेवी हितेंद्र सिंह अपने समर्थकों के साथ आम आदमी में शामिल
साढ़े तीन साल से कागजों में बन रहा गुरुग्राम का सिविल हॉस्पिटल : डॉ. सुशील गुप्ता
गुरुग्राम की जनता को अस्पताल बनाने के लिए बहकावे में रख रहे सांसद और मुख्यमंत्री : डॉ. सुशील गुप्ता
नौकरियों में हरियाणा के बच्चों को प्राथमिकता दे एचपीएससी : डॉ. सुशील गुप्ता
सीईटी टेस्ट में पास सभी युवाओं को मौके दे खट्टर सरकार : डॉ. सुशील गुप्ता
पंजाब ने शिक्षा और स्वास्थ्य को केंद्र में रखकर बजट पास किया : डॉ. सुशील गुप्ता
गुरुग्राम, 11 मार्च
आम आदमी पार्टी के गुरुग्राम निगम चुनाव प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद डॉ. सुशील गुप्ता की मौजूदगी में शुक्रवार को रामपुरा से संबंध रखने वाले हितेंद्र सिंह अपने समर्थकों के साथ पार्टी में शामिल हुए। वे आम आदमी पार्टी के जिला कार्यालय में प्रेस वार्ता में बोल रहे थे। उन्होंने प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी और चरमराई शिक्षा व्यवस्था को लेकर खट्टर सरकार पर निशाना साधा है।
उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि खट्टर सरकार ने 31,529 ग्रुप सी के पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। इससे पहले खट्टर सरकार ने कहा था कि हम पूरे हरियाणा की भर्तियों के लिए कॉमन एंट्रेंस टेस्ट करवाएंगे। 3 लाख 57 हजार 762 बच्चों ने टेस्ट पास किया। उसके अंदर सिर्फ पास और फेल का सर्टिफिकेट दिया। ये टेस्ट पास करने के बाद हरियाणा में 1 लाख 82 हजार सरकारी पद खाली हैं। इनमें से भर्तियां केवल 31 हजार 529 पदों के लिए निकाली हैं। उन्होंने कहा कि इससे पहले एडीओ की भर्ती में भी धांधली करने का काम खट्टर सरकार ने किया था। इसमें 55 युवा चयनित हुए जोकि सभी बाहरी राज्यों से हैं। उन्होंने कहा कि चंद पैसों के लिए एचपीएससी की पोस्ट बेची जा रही हैं।
उन्होंने कहा कि सीईटी परीक्षा में खट्टर सरकार ने जो आवेदन मांगे हैं, इनके लिए जिन बच्चों 3 लाख 57 हजार 762 ने कॉमन एंट्रेंस टेस्ट पास किया है उनमें से एक पद के लिए 4 युवाओं को मुकाबले के लिए उतारा है, ये कौन सा कानून है। उन्होंने कहा कि यह हरियाणा के युवाओं को धोखा देने का काम किया जा रहा। इस पर उन्होंने खट्टर सरकार की कड़ी निंदा की।
उन्होंने गुरुग्राम में नया सिविल अस्पताल बनाने के मुद्दे पर कहा कि साढ़े 3 साल से गुरुग्राम का सिविल अस्पताल नया बनाने की बात की जा रही है। यहां से सांसद और मुख्यमंत्री खट्टर गुरुग्राम की जनता को बहकाने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि एक साल में पांच मंजिला बीजेपी कार्यालय तैयार हो गया लेकिन सिविल हॉस्पिटल पिछले 3 साल से तोड़ा ही जा रहा है। नया अस्पताल में ईलाज करवाने का सपना तो यहां की जनता को छोड़ ही देना चाहिए।
आगे उन्होंने पंजाब के बजट पर कहा कि हमने इस साल 1 लाख 96 हजार 462 रुपये पंजाब का पेश किया और 36 हजार करोड़ रुपये कर्जा वापिस किया है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी का जो मूलमंत्र है शिक्षा, स्वास्थ्य को प्राथमिकता होनी चाहिए। पिछले साल एजुकेशन में 11 प्रतिशत बढ़ाया था जबकि इस साल 12 प्रतिशत शिक्षा के लिए बजट बढ़ाया है। इसी तरह 11 प्रतिशत स्वास्थ्य के लिए बजट बढ़ाया है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री खट्टर ने प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था का बेड़ा गर्क कर दिया है। आम आदमी पार्टी प्रदेश में दिल्ली और पंजाब की तर्ज पर शिक्षा मॉडल विकसित करने का काम करेगी। अब प्रदेश की जनता आम आदमी पार्टी को बड़ी उम्मीदों से देख रही है। इस मौके आम आदमी पार्टी के नेता मुकेश डागर कोच, डॉ. सारिका वर्मा, धीरज यादव, राजीव यादव समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे।
0 Comments