पूर्वांचल जन कल्याण संघ ने धूम धाम से मनाया होली मिलन समारोह

पूर्वांचल जन कल्याण संघ ने धूम धाम से मनाया होली मिलन समारोह



गुरुग्राम की सबसे पहले और सबसे बड़ी पूर्वांचल कि संस्था पूर्वांचल जन कल्याण संघ ने पूर्वांचल भवन पटौदी रोड पे धूम धाम से होली मिलन समारोह का आयोजन किया । संस्था के प्रवक्ता डॉ दीपक कुमार सेनी ने बताया की संस्था के निर्माण 1986  के बाद से हर साल हर त्यौहार पूर्वांचल समाज के लोग मिल जुल के मनाते आये है चाहे वो राष्ट्रीय त्योहार स्वतंत्रता दिवस गणतंत्र दिवस, होली, दिवाली, छठ पर्व इत्यादि हो । होली जोकि भाईचारे का त्यौहार है, नफ़रत भुला के गले लगने का त्यौहार है बसंत पंचमी से ही सभी पूर्वांचल वासी होली के रंग में रंग जाते है । आज के इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री हरियाणा सरकार एवं वर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष ओबीसी विभाग अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी कप्तान अजय सिंह यादव थे 



उनके साथ प्रबल समाज सेवी एवं कांग्रेस नेता श्री पंकज डावर जी, कुलराज कटारिया जी, चक्करपुर से जगमोहन यादव जी रहे । कप्तान अजय सिंह यादव जी ने सभी पूर्वांचल वासियों को होली की बधाई दी साथ में फूलो से होली खेलने को भी बहुत सराहा एवं उन्होंने काफ़ी देर तक बैठ के भोजपुरी संगीत का आनंद लिया साथ ही एक सवाल के जवाब में कप्तान साहब ने आश्वस्त किया की वे पूरी सिफ़ारिश करेंगे की आने वाले निगम चुनावों में पूर्वांचल समाज कि एक टिकट ज़रूर दी जाये । उपरोक्त के अलावा कार्यक्रम में पूर्व डिप्टी मेयर श्री परमिंदर कटारिया जी, Alpine स्कूल की डायरेक्टर एवं भावी मेयर प्रत्याशी श्रीमति उषा प्रियदृशी सिंह, गगन चौहान, वार्ड नंबर 30 के भावी प्रत्याशी भाई अमित भड़ाना, भाई रामे प्रधान जी वार्ड नंबर 25 के भावी प्रत्याशी भाई धर्मेन्द्र राव, प्रवासी एकता मंच के अध्यक्ष सतेंद्र सिंह एवं उनकी टीम, जन कल्याण एवं सांस्कृतिक चेतना मंच के अध्यक्ष रणधीर राय एवं उनकी टीम, पूर्वांचल जन कल्याण संघ शाखा मारुति कुंज से राधेश्यम यादव, भीम यादव, अजीत सिंह, विनोद यादव, अजीत यादव, आर.एन.पंडित इत्यादि, भूमिजा मैथिली मंच के अध्यक्ष महावीर मिश्रा, मुकेश झा एवं उनकी पूरी टीम, आदर्श ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष जे.पी. मिश्रा जी एवं उनकी टीम, छठ पूजा समिति सूरत नगर से रामरत्न, परमेंदु एवं उनकी टीम, दशहरा समिति सूरत नगर से राहुल निराला एवं उनकी टीम, सरस्वती पूजा समिति गढ़ी से चंद्रप्रकाश तिवारी एवं उनकी टीम, शीतला कॉलोनी से मनोहर व्यास, प्रमोद एवं उनकी टीम, न्यू जन कल्याण समिति देवीलाल नगर से जनार्दन, दिलीप एवं उनकी टीम, मारुति ऐम्प्लॉयज़ यूनियन के सभी पदाधिकारी एवं अन्य सामाजिक संस्थाओं ने भी कार्यक्रम में भाग लिया एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का लुफ्त उठाया । 

उपरोक्त सामाजिक संगठनों के अलावा फ़रूख़नगर से गणेश राय जी, मानेसर से रविंद्र मौर्य जी, दैनिक जागरण गुरुग्राम के ब्यूरो चीफ श्री आदित्य राज जी, इत्यादि सभी लोग कार्यक्रम में पहुँचे एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रशंसा की । सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए भोजपुरी गायक एंकर एवं मिमिक्री कलाकार राजूराज उनके साथ भोजपुरी कि मशहूर गायिका प्रियंका पांडेय, सोनी चौहान एवं अंकिता राज ने अपनी अपनी प्रस्तुतियों से समा बांध दिया ।

होली मिलन समारोह को सफल बनाने के लिए अध्यक्ष उपेन्द्र राय महासचिव रविंद्र यादव कोषाध्यक्ष मुरलीधर, संगठन सचिव अशोक सुमन, सचिव कंचन यादव, लोक संपर्क अधिकारी महेश, उपाध्यक्ष देवीदयाल इत्यादि ने काफ़ी मेहनत की जिसकी वजह से कार्यक्रम सफल हो पाया है । इसके अलावा संस्थापक सदस्य श्री सुरेश यादव जी, हरिंदर राय जी, डी सिंह जी, राम कृपाल जी, धर्मराज यादव एवं अन्य कोर समिति एवं वरिष्ठ सदस्यों का भी कार्यकारिणी को पूर्ण सहयोग रहा।

Post a Comment

0 Comments