हिन्दू नववर्ष की तैयारियां जोरों पर, विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के साथ हुई बैठकें, झांकियों के साथ निकलेगी विशाल शोभायात्रा



हिन्दू नववर्ष की तैयारियां जोरों पर, विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के साथ हुई बैठकें, झांकियों के साथ निकलेगी विशाल शोभायात्रा


केकड़ी । नूतन वर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा संवत् 2080 की पूर्व तैयारियों को लेकर नव संवत्सर महोत्सव समिति केकड़ी की मैराथन बैठकों का दौर समिति अध्यक्ष बंशीलाल जांगिड़ की अध्यक्षता में गुरुवार को भी जारी रहा। 


कार्यक्रम के संयोजक बिरदीचन्द वैष्णव ने बताया कि आगामी 22 मार्च, बुधवार को आयोजित होने वाली विशाल शोभायात्रा, सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ, सन्त आशीर्वचन एवं भारत माता महाआरती के सफल आयोजन को लेकर गुरुवार को भाग्योदेश्वर महादेव मंदिर समिति और विश्वकर्मा मन्दिर समिति के साथ मंदिर परिसर में बैठकें सम्पन्न हुई। बैठक में उपस्थित सर्व हिन्दू समाज के लोगों से उक्त आयोजन में अधिक से अधिक सहभागिता के लिए आह्वान किया गया। 



भाग्योदय मन्दिर परिसर में आयोजित बैठक में मंदिर समिति के अध्यक्ष महावीर विजयवर्गीय, उपाध्यक्ष कैलाशचन्द मीणा, कोषाध्यक्ष रामराज जांगिड़, सचिव रामधन प्रजापत, संरक्षक महावीर शर्मा, मीडिया प्रभारी दिनेश वैष्णव, राजेश जांगिड़, रामस्वरूप चौधरी एवं प्रहलाद पारीक सहित कई लोग मौजूद रहे। 


इसके पश्चात खाती मौहल्ला पुरानी केकड़ी स्थित विश्वकर्मा मन्दिर प्रांगण में भी नव संवत्सर महोत्सव समिति एवं जांगिड़ युवा शक्ति के संयुक्त तत्वावधान में एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें जांगिड़ समाज के कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता समाज के पूर्व अध्यक्ष किशोर किंजा ने की। इस दौरान जांगिड़ समाज अध्यक्ष मनीष गोठड़ीवाल, कनवर खराटीया, रमेश किंजा, राजू किंजा, कमल किंजा, दिलखुश किंजा, विकास किंजा, अंकुश किंजा, जितेंद्र सवलोदिया, सुमित किंजा एवं महेश जांगिड़ सहित कई समाज बंधु उपस्थित थे। 


नव संवत्सर समिति की ओर से संरक्षक यशवंत बेली, अध्यक्ष बंशीलाल जांगिड़, संयोजक बिरदीचन्द वैष्णव, विश्व हिन्दू परिषद जिला उपाध्यक्ष चांदमल जैन, नगर अध्यक्ष चन्द्रप्रकाश विजय एवं राधेश्याम भाटी सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments