अखिल भारतीय हिन्दू क्रान्ति दल युवा मोर्चा ने हवण पूजन कर किया भण्ङारे का आयोजन : प्रदीप गौतम



अखिल भारतीय हिन्दू क्रान्ति दल युवा मोर्चा ने हवण पूजन कर किया भण्ङारे का आयोजन : प्रदीप गौतम


गुरूग्राम:- हिंदू नव वर्ष एंव नवरात्रि के अवसर पर अखिल भारतीय हिन्दू क्रान्ति दल युवा मोर्चा द्वारा संस्था के कैम्प कार्यालय सोहना चौक के पास फ्रूट मार्केट स्थित शनि मन्दिर पर हवण पूजन और प्रसाद वितरण कर इस दिवस को मनाया गया

       शनि मन्दिर पर आयोजित हवण पूजन को कृष्णानन्द और गोपाल दास शास्ञी ने मंञोचार कर विधि विधान से सम्पन्न कराया। इस अवसर पर युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप गौतम ने कहां कि नया वर्ष नए ध्वज के अभियान के तहत ढाई हजार से ज्यादा भगवा पताका वितरित कर नव संवत्सर 2080 को और ज्यादा आकर्षक ढंग से मनाया गया। मन्दिरों और घरों पर भगवा लहराने का यह अभियान गुरूग्राम के साथ ही झज्जर तथा रेवाडी में भी संयुक्त रूप से चलाया गया। 

     आयोजन में युवा मोर्चा प्रदेश महामंत्री आशुतोष शास्त्री, जिला महामंत्री प्रमोद गाडौली, जिला मंत्री अक्षय कुमार रोहिल्ला,ब्लाक मंत्री दीपक प्रजापत , लाल सिंह कटारिया, दीपक खरोलिया, अमित, जसबीर, कपिल सरोवा, राहुल, जोगी पंडित सहित संगठन के अनेको सदस्य मौजूद रहे


Post a Comment

0 Comments