दत्तनगर सिलाई केंद्र का सफलतापूर्वक समापन हुआ

 आज दत्तनगर सिलाई केंद्र का समापन हुआ।

समापन कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ऋषि कुमार कौशिक, बसंत आर्य व काशी गिरी ने सरस्वती मां के सम्मुख दीप प्रज्जवलित करके किया ।

केंद्र पर 25 महिलाओं व बालिकाओं ने प्रमाण पत्र प्राप्त किए ।

केंद्र पर शीतल ने प्रथम, काजल ने दूसरा व संध्या ने तीसरा स्थान प्राप्त किया ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता काशी गिरी व संचालन काजल गिरी ने किया ।

मुख्य अतिथि ऋषि कुमार कौशिक ने कहा कि ऐसे आयोजन ग्रामीण अंचल में बहुत आवश्यक है जिनके द्वारा महिला आत्मनिर्भर होती है ।

बसंत आर्य ने कहा कि ट्रस्ट आज के समय में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में बहुत बड़ा योगदान कर रही है हमें भी ट्रस्ट को हर संभव मदद करनी चाहिए ।

ट्रस्ट के चेयरमैन रणबीर चौधरी खट्टा ने कहा कि ट्रस्ट की कार्यशैली से मैं बहुत प्रभावित हूं और ट्रस्ट के कार्य जिले में काफी बड़ी संख्या में चल रहे है जो समाज को नई दिशा देने में उपयोगी है ।

कार्यक्रम में श्रवण गोस्वामी, मांगेराम गिरी, कुलदीप सैनी, करण गिरी, देवेंद्र ठेकेदार, हरपाल गिरी, संजय प्रधान, आनन्द प्रजापत, कुलदीप सिंह, रमन कुमार, टीना चौधरी, आंचल, प्रियांशी, दीपांशी, मुन्नी देवी, पूजा गोस्वामी, संध्या, मानसी, डिंपल, रूपा, आसमा,  ईशा, साक्षी, मीनाक्षी, अंजली, साहिस्ता, तमन्ना, उर्वशी, डोली, कनिका, शीतल, शिमलेश व चंचल आदि उपस्थित रहें।





Post a Comment

0 Comments