शीतला कालोनी में बीजेपी नेता यशपाल बतरा का हुआ भव्य स्वागत
गुरुग्राम की जनता ने बीजेपी प्रत्याशी को ही मेयर बनाने का कर लिया है इरादा: यशपाल बतरा
- निगम चुनाव में प्रचंड बहुमत से जीतकर आएंगे भाजपा के प्रत्याशी
- जनसंपर्क अभियान के दौरान कालोनियों, गांवों व शहर की गली-गली में भाजपा को मिल रहा है अपार जनसमर्थन
गुरुग्राम, 11 मार्च। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता यशपाल बतरा ने कहा कि आगामी नगर निगम चुनावों में मेयर भारतीय जनता पार्टी का ही बनेगा। वार्डों में भाजपा के पार्षद प्रचंड बहुमत के साथ अपनी जीत दर्ज करायेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार के कार्यकाल में हुए रिकार्ड विकास कार्यों की बदौलत जनता ने भाजपा को दोबारा नगर निगम की सत्ता सौंपने का इरादा कर लिया है। ये बातें पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर एवं प्रदेश प्रवक्ता यशपाल बतरा ने शीतला कालोनी में जनसंपर्क अभियान के दौरान कही। श्री बतरा ने कहा कि लगभग दो महीनों से वे अभियान चला रहे हैं और जगह-जगह शहर की जनता भाजपा को अपना समर्थन दे रही है।
शीतला कालोनी पहुंचने पर प्रमोद पाल प्रधान, पूरण सिंह, मोहर सिंह. सचिन पल, राम बहादुर पाल, राजबीर सिंह, राम सिंह पाल, सुधर सिंह, सर्वेश हंस,राधे श्याम भगेल, सोवर पाल, नन्द किशोर प्रभाकर पाल, भूरे लाल पाल, भगवन दास भगेल, रवि भगेल, अवनीश पाल, शिव राम पाल, बन्दना पाल, पुन पाल, पप्रीति पाल, सीमा, अमरवती, राम किशन रियर के,पी सिंह, सुनील पाल, शशि पाल, कविता पाल, सावित्री पाल,राजेंद्र पाल, महावीर कुमिया आदि लोगों ने यशतपाल बतरा का फूल मालाओं से स्वागत किया और नगर निगम चुनाव में भाजपा के पक्ष में मतदान करने का वादा किया।
जनसंपर्क अभियान के दौरान मिल रहे जनता के अपार समर्थन से गदगद श्री बतरा ने भाजपा की डबल इंजन सरकार की नीतियों व जन कल्याणकारी योजनाओं का बखान किया और चुनाव में भाजपा प्रत्यशी को विजयी बनाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता को मूलभूत सुविधाएं देना पार्टी का पहला लक्ष्य है। मनोहर सरकार में पानी, सडक़, शिक्षा के क्षेत्र में प्राथमिकता से कार्य किया गया है।
श्री बतरा ने कहा कि चिरायु कार्ड योजना जन-जन के लिए मददगार साबित हुई हैं। परिवार पहचान पत्र ने जरूरतमंद लोगों को बड़ी राहत पहुंचाई है। गुरुग्राम की जनता प्रदेश सरकार की जनहितैषी नीतियों से खुश है, इसलिए निगम चुनावों में कमल खिलाने के लिए तैयार है। श्री बतरा ने बताया कि उनके जनसमर्थन अभियान को कालोनियों, गांवों तथा शहर की गली-गली में मिल रहा अपार जनसमर्थन इसका प्रमाण है।
यशपाल बतरा ने कहा कि भाजपा सरकार ने गरीब का हक सीधे उसके खाते में पहुंचे, इसको सुनिश्चित करने के लिए तमाम योजनाओं में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डीबीटी) को लागू किया। उसका परिणाम है कि आज डीबीटी के माध्यम से सरकार की योजनाओं के करोड़ों रूपये गरीब के खाते में बिना किसी बिचौलिए के सीधे पहुंच रहे हैं। यह परिवर्तन का प्रतीक है। उन्होंने बताया कि मनोहर सरकार ने सत्ता संभालते ही भ्रष्टाचार पर करारी चोट पहुंचाई जिसका फायदा अब प्रदेश की जनता को मिल रहा है।
0 Comments