FII का प्रतिनिधिमंडल हरियाणा एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल के चेयरमैन अनुराग बक्शी से मिला

 फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री का एक डेलिगेशन मानेसर ( गुड़गांव) में हरियाणा एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल के चेयरमैन अनुराग बक्शी ,आईआरएस से हरियाणा एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल के ऑफिस में मिला । 



गुरुग्राम: फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री की तरफ से बजट में फेडरेशन द्वारा भेजे गए कुछ सुझावों को मान लिए जाने पर फेडरेशन फेडरेशन की तरफ से मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर तथा अनुराग बक्शी का आभार व्यक्त किया । 

फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री के प्रदेश महासचिव दीपक मैनी ने अपनी टीम के साथ हरियाणा एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल के चेयरमैन अनुराग बक्शी को एक और सुझाव पत्र दिया जिसमें फेडरेशन द्वारा अनुरोध किया गया है कि एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल तथा मुख्यमंत्री, हरियाणा सरकार एक बार फिर से हरियाणा के एक्सपोर्टर्स के लिए फ्रेट सब्सिडी को शुरू करने पर विचार करें । 


दीपक मैनी ने बताया कि उन्होंने गुरुग्राम में भी एक अंतरराष्ट्रीय स्तर का कन्वेंशनल या एग्जिबिशन हॉल बनाए जाने का सुझाव भी दिया । उन्होंने बताया कि गुरुग्राम में लगभग 2000 एक्सपोर्ट यूनिट्स हैं जिनसे साल में कई हजार करोड़ रुपए का एक्सपोर्ट किया जाता है तथा हरियाणा से गुरुग्राम आईटी क्षेत्र की सेवाओं का भी लगभग 70 परसेंट एक्सपोर्ट करता है । इसलिए गुरुग्राम में भी एक एग्जीबिशन हॉल की सख्त आवश्यकता है और आने वाले समय में ऑटो,  गारमेंट से संबंधित उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए तथा गुरुग्राम में विदेश से ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए समय-समय पर एग्जीबिशन लगाने तथा अलग-अलग उद्योगों से संबंधित सेमिनार कराने की आवश्यकता है । इससे हरियाणा के उद्योगों में एक्सपोर्ट से संबंधित जागरूकता भी बढ़ेगी तथा हरियाणा में रोजगार तथा राजस्व की वृद्धि भी होगी । 


दीपक मैनी ने हरियाणा एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल के चेयरमैन अनुराग बक्शी से यह भी अनुरोध किया कि हरियाणा एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल अलग-अलग देशों में एक्सपोर्ट होने वाली वस्तुओं के बारे में हरियाणा के उद्योगों को जागरूक करें तथा हरियाणा हरियाणा के उद्योगों के लिए विदेशों में नए-नए मार्केट खोज कर वहां एक्सपोर्ट किए जाने वाले प्रोडक्ट के बारे में उद्योगों को बताएं उन्होंने बताया कि हरियाणा एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल हरियाणा के अलग-अलग औद्योगिक क्षेत्रों से डेलिगेशन बनाकर उन्हें विदेशी मार्केट जहां विदेशों में लगने वाली एग्जीबिशन के लिए समय-समय पर विदेश का दौरा भी करवाएं । 


फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री गुरुग्राम के महासचिव डॉक्टर एस.पी. अग्रवाल ने हरियाणा एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल के चेयरमैन अनुराग बक्शी से आयुर्वेदिक दवाइयों के एक्सपोर्ट को प्रमोट करने तथा इनसे संबंधित आने वाली दिक्कतों को दूर करने पर भी विचार करने के बारे में अनुरोध किया । इस मुलाकात के दौरान फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री की तरफ से प्रदेश महासचिव दीपक मैनी, गुरुग्राम के महासचिव डॉक्टर एस.पी. अग्रवाल,  राजेश सहीजवानी,  राकेश बत्रा,  अंजनी जिंदल , विनोद अग्रवाल, डॉक्टर मोहित अग्रवाल शामिल हुए ।

Post a Comment

0 Comments