भीमराव अम्बेडकर की 132 वी जयंती धूमधाम के साथ मनाई गई

 


संविधान निर्माता बाबा सहाब भीमराव  अम्बेडकर की 132 वी जयंती ओम शांति पार्क सुधार समिति गुरुग्राम द्वारा बहुत ही धूमधाम के साथ मनाई गई। साथ ही उनके पद चिन्हों पर चलने का प्रण लिया गया। डॉ, भीमराव अंबेडकर की जयंती पूरे देश में मनाई जा रही है। इसी कड़ी में ओम नगर शांति नगर के निवासियों द्वारा बाबा सहाब भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई। इस दौरान महिलाओं द्वारा भजन कीर्तन का भी कार्यक्रम रखा गया राजनीतिक दल एवं सामाजिक संगठनों के लोग ओम शांति पार्क बेरी वाला रोड शांति नगर पर पहुंचे और उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उनके पद चिन्हों पर चलने का प्रण लिया। उनकी जयंती में पहुंचे राकेश (हुक्मा का पोत्ता) के द्वारा बताया गया कि उनके त्याग, उनके बलिदान, उनके द्वारा किए गए कार्य के विषय पर देशवासियों से उनके राह पर चलने का प्रण लेने का आह्वान किया।



राकेश (हुक्मा का पोत्ता) ने बाबा सहाब अम्बेडकर जयंती के उपलक्ष में घोषणा करते हुए बताया कि पहली कक्षा से पांचवी कक्षा तक के बच्चों को निःशुल्क ट्यूशन क्लास दी जाएगी



नगर निगम गुरुग्राम प्रत्याशी राकेश (हुक्मा का पोत्ता) ने अपने मुख्य चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया। इस अवसर पर सभी बड़े, बुजुर्ग,माता, बहने एवं युवाशक्ति ने शामिल हो कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई | 

Post a Comment

0 Comments