अहीर जनजागृति सम्मेलन _दिनांक 16 अप्रैल 2023, जयपुर में होगा यादवों का समागम । अनु यादव
संयुक्त अहीर रेजिमेंट मोर्चा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष अनु यादव का कहना है , बुलावे भेजे नहीं जाते स्वाभिमान की लड़ाई में, जो स्वाभिमानी होते हैं वह खुद ही चले आते हैं मैदान में। बरसों से चली आ रही यादव समाज की मांग , सेना में अहीर रेजिमेंट के गठन हेतु _ उठो यादवो अब जागना होगा, सरकारों से हक मांगना होगा । अहीर जनजागृति सम्मेलन में देशभर के विभिन्न प्रांतों से यादव समाज के अनेकों संगठन होंगे एकत्रित और उमड़ेगा यादवों का जनसैलाब और सब के मुख से निकलेगी एक ही आवाज वीर अहीरों का एक ही नारा, कंधे पर हो नाम हमारा । अहीर रेजिमेंट हक है हमारा । यदुकुल के मान, सम्मान , स्वाभिमान की इस मुहिम में हमारे राष्ट्र और देश के गौरव माननीय कैप्टन योगेंद्र सिंह यादव , परमवीर चक्र सम्मानित , संयुक्त अहीर रेजिमेंट मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष , 16 अप्रैल को जयपुर में वीटी रोड ग्राउंड स्थित शिप्रा पथ मानसरोवर में होने वाले इस कार्यक्रम में अपना संबोधन अपने यदुवंशी समाज के नाम देंगे । समाज सेविका अनु यादव का कहना है यदुवंशियों की
नही पीठ पर एक भी गोली छलनी केवल छाती थी।
क्या है बुराई मिल जाए जो सिला हमें बलिदान का?
रेजिमेंट हमारा हक है, मसला है सम्मान का।
हे माँ भारती हमने अपने
हिस्से का खून सदा बहाया है
फिर भी यह सौतेला व्यवहार
हमें समझ ना आया है ।यदुवंशियों के महा सम्मेलन में वीर अहीर , माताएं और बहने वह बच्चे देश के विभिन्न जगह से लाखों की संख्या में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे और अपने समाज की एकता को मजबूती प्रदान करेंगे। जन-जन कर रहा पुकार अहीर रेजिमेंट का गठन होगा अबकी बार। अनु यादव।
0 Comments