दिल्ली से सटे 'नए जामताड़ा' पर ताबड़तोड़ एक्शन, 2 लाख मोबाइल नंबर ब्लॉक, 14 गांवों में रेड

दिल्ली से सटे 'नए जामताड़ा' पर ताबड़तोड़ एक्शन, 2 लाख मोबाइल नंबर ब्लॉक, 14 गांवों में रेड



दिल्ली से सटे मेवात के इन गांवों से देशभर में लगातार साइबर क्राइम की वारदातों को अंजाम दिया जा रहा था.


हाल ही में केंद्र सरकार ने 9 राज्यों में 

जिन 32 साइबर क्राइम के हॉटस्पॉट बताए थे, उनमें मेवात, भिवानी, नूह, पलवल, मनोटा, हसनपुर, हथन गांव शामिल थे. लगातार मिल रहीं साइबर घटनाओं की शिकायतों के बाद हरियाणा पुलिस ने ये कार्रवाई की.


 हरियाणा पुलिस ने दिल्ली से सटे 'नए जामताड़ा' यानी मेवात में साइबर ठगों पर बड़ी कार्रवाई की है.


पुलिस ने राजस्थान और यूपी के बॉर्डर से सटे मेवात (दिल्ली से 80 KM दूर) के 14 गांव में रेड की है. इस दौरान 100 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया गया है. इतना ही नहीं पुलिस ने साइबर ठगी में इस्तेमाल किए 2 लाख से ज्यादा मोबाइल नंबर को बंद करवाया है. इस रेड में गुरुग्राम के एसीपी साइबर की देख रेख में हुई इस रेड में 4 से 5000 पुलिसकर्मी शामिल थे.


दरअसल, दिल्ली से सटे इन इलाकों से देशभर में लगातार साइबर क्राइम की वारदातों को अंजाम दिया जा रहा था. हाल ही में केंद्र सरकार ने 9 राज्यों में जिन 32 साइबर क्राइम के हॉटस्पॉट बताए थे, उनमें मेवात, भिवानी, नूह, पलवल, मनोटा, हसनपुर, हथन गांव शामिल थे. 

Post a Comment

0 Comments