द्रोणाचार्य गवर्नमेंट कॉलेज गुरुग्राम में दिनांक 24 अप्रैल 2023 को दीक्षांत समारोह का आयोजन होने जा रहा है

 द्रोणाचार्य गवर्नमेंट कॉलेज गुरुग्राम में दिनांक 24 अप्रैल 2023 को दीक्षांत समारोह का आयोजन होने जा रहा है।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में  हरियाणा हायर एजुकेशन के शिक्षा एवं परिवहन मंत्री  मूलचंद शर्मा शिरकत करेंगे। कॉलेज मीडिया एवं अनुशासन अधिकारी प्रो लीलमणी गौड़ ने बताया कि इस कार्यक्रम के अध्यक्ष कॉलेज प्राचार्य डॉ विरेंद्र सिंह अंतिल होंगे।इस मौके पर गुरुग्राम के विधायक सुधीर सिंगला और गोपीचंद गहलोत पूर्व डिप्टी स्पीकर हरियाणा सरकार विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे।बताते चलें कि 



समारोह की तैयारियां जोरों से शुरू हो चुकी हैं।कॉलेज से स्नातक एवं परा स्नातक करने वाले 2019, 2020 एवं फरवरी 2022 में उत्तीर्ण हुए छात्र - छात्राओं को शिक्षा मंत्री द्वारा सम्मान पूर्वक डिग्रियां प्रदान की जाएंगी।विभिन्न संकायों के विद्यार्थियों को जिनका रजिस्ट्रेशन सन 2017 और 2018 में  महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी द्वारा हुआ है और पास आउट 2020 व 2021 में हुआ है  तथा उन सभी विद्यार्थियों को जिनका रजिस्ट्रेशन सन 2019 में गुरुग्राम यूनिवर्सिटी( केवल एम. ए)में हुआ है उन्हे डिग्रियां वितरित की जाएंगी।समारोह संबंधी आधिकारिक जानकारी विद्यार्थियों को फोन के माध्यम से दी जा रही हैं।संबंधित विद्यार्थियों को व्हाट्स एप ग्रुप से भी सूचित किया जा रहा है । डॉ अंतिल ने बताया कि गर्मी के मद्देनजर पंडाल में वातानुकूलित कूलर लगाए जाएंगे।समारोह की भव्यता के लिए कोई कसर नही रह पाएगी।कॉलेज का स्टाफ इस कार्यक्रम के लिए काफी उत्सुक दिखाई दिया।

Post a Comment

0 Comments