साइबर फ्रॉड की राजधानी बना गुरुग्राम : इस नंबर पर दर्ज कराएं शिकायत
गुरुग्राम : रेखा पी वैष्णव : Cyber Crime की घटनाएं लगातर हो रही हैं. लेकिन, जानकारी के अभाव में कई लोग इसके बारे में शिकायत नहीं दर्ज करवा पाते हैं. हालांकि, इसके लिए एक हेल्पलाइन भी है, आजकल लोग ज्यादातर ऑनलाइन पेमेंट का इस्तेमाल करते हैं. अब चाहे बिजली का बिल जमा करना हो या फिर किसी ट्रेन या फ्लाइट टिकट बुक करना हो, आज के समय में लोग सभी के लिए ऑनलाइन पेमेंट का इस्तेमाल कर रहे हैं. कई बार इंटरनेट का ज्यादा इस्तेमाल लोगों को साइबर क्राइम का शिकार बना देता हैं. साइबर क्राइम में बैंकिंग फ्रॉड, ऑनलाइन स्कैम और काफी कुछ शामिल हो सकता है. साइबर क्राइम को रोकने के लिए भारत सरकार ने साइबर क्राइम पोर्टल लॉन्च किया है.
साइबर पुलिस स्टेशन (पश्चिम) के प्रबंधक इंस्पेक्टर अमित कुमार ने हमारे संवाददाता रेखा पी वैष्णव के साथ हुई बातचीत में बताया की जनवरी से अभी तक 50 लाख से अधिक रूपये की रिकवरी की जा चुकी है लोगो को साइबर अपराध से बचने के लिए स्कूल कॉलेज और पब्लिक प्लेस पर जानकारी दी जा रही है लेकिन फिर भी साइबर अपराध दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे है
आजकल OLX के माध्यम से भी काफी मात्रा में साइबर अपराध हो रहे है जिसमे की मेवात और भरतपुर नए गढ़ बनते जा रहे है जामतारा के बाद में लोग अपनी नयी बाइक या कार बेचने के बहाने से OLX पर आते और यूजर को ठगने लग जाते है जिसमे की आजकल मेवात और भरतपुर के लोगो का हाथ पाया जाता है इस तरह के साइबर अपराध को अंजाम देने में
आजकल लोग कम समय में और बिना मेहनत के जल्दी अमीर बनने के चक्कर में या तो साइबर क्राइम के शिकार होते है या फिर खुद शिकार होने के बाद उसकी तरह दुसरो के प्रति साइबर अपराध करते है आजकल ऑनलाइन ट्रेडिंग का ट्रेंड काफी जयादा बढ़ गया है जिसमे युवा और पढ़ेलिखे लोग अपनी मेहनत की कमाई लगाकर बर्बाद हो रहे है आपको तुरंत 1930 पर कॉल करके इस तरह के साइबर अपराध की जानकारी देनी चाहिए और वंही आजकल देखा जा रहा है की सेक्सटॉरशन के भी मामले बढे है जिसमे की लोग अपनी बदनामी के दर से पहले कम और फिर बाद में 55 लाख रुपए तक गवा चुके है गुरुग्राम में
इंस्पेक्टर अमित कुमार ने हमारे माध्यम से जनता को कुछ टिप्स भी दिए है जिनको अपनाकर आप साइबर अपराध से बच सकते है पहले तो जब भी आप गूगल पर कुछ डिटेल सर्च करे तो सबसे ऊपर आने वाले लिंक को क्लिक न करे ,चेक करे की जिस लिंक पर आप क्लिक कर रहे है वो असली है या नकली।
कभी भी अपने फ़ोन में कोई भी। APK फाइल डाउनलोड न करे
अपने फ़ोन और सिस्टम पर Anydesk या Team viewer जैसे अप्लीकेशन का उपयोग ना करे जिससे की आपकी साडी जानकारी हैकर के पास न जा सके
किसी भी लोन देने वाले ऍप को डाउनलोड ना करे
0 Comments