चेरी ब्लॉसम किण्डर गार्डन स्कूल मे पृथ्वी दिवस,भगवान परशुराम जन्मोत्सव एवं ईद के उपलक्ष्य में कार्यक्रम प्रस्तुत

 खेकड़ा:-  चेरी ब्लॉसम किण्डर गार्डन स्कूल में कल पृथ्वी दिवस,भगवान परशुराम जन्मोत्सव एवं ईद के उपलक्ष्य में कार्यक्रम प्रस्तुत किए गये जिसमें पृथ्वी को पर सुखी जीवन के लिए पौधे का स्वरूप बनाकर अविका नामक छात्रा ने पर्यावरण संसाधनों को बाचने का संदेश दिया l भगवान परशुराम जन्मोत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत परशुराम बने प्रत्यक्ष कौशिक ने धर्म के मार्ग पर चलने का संदेश दिया । ईद कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों ने क़व्वाली के माध्यम से भाई चारे की बहुत सुंदर प्रस्तुति दी।कार्यक्रम में प्रधानाचार्या कोमल शर्मा , रेखा शर्मा मोनिका धामा ,पूजा कुमारी अंजली , नीतू पांडे ,ख़ुशी ,सुशीला शर्मा ,सुरेखा , मनोज शर्मा  विपिन कुमार शिक्षक शिक्षिका एवम् अरशद रूही  विराट आकिब शाद कोस्तूब क़ादिर अहमद अलसीफ़ा रीतिका अविष्का परिधि हमज़ा आराध्या सोफ़िया जैद शिवाँश माज़ फ़रमान अयान आहिल बच्चों ने मोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किए ।







Post a Comment

0 Comments