सीना ने यह उपलब्धि प्राप्त कर परिवार के साथ पूरे ब्रह्म समाज को किया गौरवान्वित: डॉ मुकेश शर्मा
गुरुग्राम: रोटरी क्लब ब्लड बैंक गुरुग्राम के अध्यक्ष, ब्राह्मण समाज आफ इंडिया के हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष एवं वरिष्ठ अधिवक्ता डॉ मुकेश शर्मा ने अपनी भांजी सीना शर्मा को अर्बन प्लानिंग में गोल्ड मेडल मिलने पर हार्दिक शुभकामनाएं देने के साथ उज्जवल भविष्य की कामना की। डॉ मुकेश शर्मा ने बताया कि भांजी सीना शर्मा को गुरुग्राम सेक्टर 55 स्थित सुशांत यूनिवर्सिटी ने मास्टर प्लानिंग के तहत अर्बन प्लानिंग में उपलब्धि पूर्ण प्रदर्शन करने पर यह गोल्ड मेडल प्रदान किया है।
यूनिवर्सिटी के चांसलर जेसी मिश्रा ने गोल्ड मेडल प्रदान कर सीना का उत्साहवर्धन किया। डॉ मुकेश शर्मा ने कहा कि सीना बाल्यावस्था से ही मेधावी रही है। परिवार और सगे संबंधियों के प्रति सीना का सदैव ही कोमल व्यवहार रहा है और यही कारण है कि काफी परिश्रम के साथ यह उपलब्धि प्राप्त कर उन्होंने अपने परिवार के साथ सगे संबंधियों सहित पूरे ब्रह्म समाज को गौरव प्रदान किया है। डॉ मुकेश शर्मा ने कहा कि सीना की उपलब्धि बालिकाओं को कामयाबी प्राप्त करने के लिए सदैव ही प्रेरित करती रहेगी। सीना की इस उपलब्धि में उनकी माता के साथ पिता हनु कुमार शर्मा का भी विशेष योगदान रहा है। यह परिवार हमेशा से ही संस्कारिक रहा है और इसी तरह के संस्कार सीना को प्राप्त हुए हैं। सीना के दादा कर्नल आरके शर्मा से भी सीना को उत्कृष्ट ज्ञान और उच्च संस्कार प्राप्त हुए हैं। डॉ मुकेश शर्मा ने कहा कि प्रत्येक विद्यार्थी का लक्ष्य अपने जीवन में कामयाबी प्राप्त करना होना चाहिए। इसके लिए परिश्रम और लगन के साथ शिक्षा प्राप्त करना जरूरी है।
0 Comments