यूनिफॉर्म पाकर श्रेय भारत फाउंडेशन के बच्चे हुए खुश
श्रेय भारत फाउंडेशन गरीब बच्चों को निःशुल्क शिक्षा प्रदान करती है। संस्था बच्चों को यूनिफॉर्म, किताब, नोटबुक और पढ़ाई से संबंधित सारा सामान बिल्कुल फ्री में प्रदान करती है साथ ही साथ कोई भी शिक्षण शुल्क नहीं लेती। बच्चों को कुछ लोगों के सहयोग से नए शिक्षण सत्र में यूनिफार्म मिला। यूनिफॉर्म पाकर बच्चे खुश हो गए और उन्होंने आशा किया कि इसी प्रकार से लोगों के सहयोग से उनको किताब, नोटबुक और पढ़ाई से संबंधित जो भी जरूरी सामान है वह मिलता रहेगा।
सहयोग करने वालो में सिद्धार्थ निगम, घनश्याम दास, नारायण भड़ाना, डॉ. गगनदीप चौहान, एंजेला शिक्योरा, सुमित अब्रॉल, युविका गुप्ता, मेघना रामचंदानी, तुषार शर्मा, दुर्गा प्रसाद लीना मधोक, जगमोहन बिष्ट, अरुण सिल्वाशरू और पल्लवी कैंथोला हैं।
इन सभी दानदाताओं का संस्था की चेयरमैन रेखा शर्मा और संस्था के सदस्य गुलाब शर्मा, आरती राघव, खुशी शर्मा ने आभार प्रकट किया और आशा किया कि लोग ऐसे ही संस्था का सहयोग करते रहेंगे जिससे बच्चों को अच्छी से अच्छी शिक्षा दी जा सके।
0 Comments