यह धरती हमारी मां है और इसका ख्याल रखना हम सबकी जिम्मेदारी हैः डॉ एस.डी. अत्री

यह धरती हमारी मां है और इसका ख्याल रखना हम सबकी जिम्मेदारी हैः डॉ एस.डी. अत्री



डीपीजी आईटीएम इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रांगण में अंतर्राष्ट्रीय पृथ्वी दिवस के उपलक्ष में पौधारोपण के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ एस.डी. अत्री जी और गेस्ट ऑफ ऑनर श्री नवीन गोयल जी विशेष रूप से आमंत्रित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज की मैनेजिंग डायरेक्टर डॉक्टर प्रीति गहलोत जी एवं जनरल सेक्रेटरी सुरेन्द्र गहलोत एडवोकेट जी ने आमंत्रित अतिथियों को पुष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत एवं अभिनंदन किया। 



पर्यावरण संरक्षण विभाग भाजपा हरियाणा प्रमुख श्री नवीन गोयल जी ने गुरुग्राम में बढ़ रहे प्रदूषण पर विशेष चिन्ता व्यक्त करते हुए कहा कि गुरुग्राम कंक्रीट का जंगल बनता जा रहा है। उन्होंने बढ़ते हुए तापमान पर भी चिंता जाहिर की एवं बताया कि पानी का स्तर भी नीचे बढ़ता जा रहा है। गुरुग्राम में ना तो कोई नदी है और ना ही कोई समुद्र; इसके सुधार के लिए हम सभी को ज्यादा से ज्यादा पौधे और बड़े पेड़ लगाने चाहिए। पौधे लगाने के बाद ना केवल उनको बिना देख रेख के छोड़ दिया जाना चाहिए अपितु उन्हें अपने बच्चों जैसा संरक्षित भी करना चाहिए। कालोनियों की बालकनी में ज्यादा से ज्यादा छोटे पौधे लगाए जा सकते हैं और खुले में बड़े पेड़ लगाए जाने चाहिए। पॉलिथीन के बैग की जगह हमें कपड़े का थैला का उपयोग करना चाहिए।



आज के कार्यक्रम के मुख्यअतिथि डॉ एस.डी. अत्री पूर्व एडीशनल डॉयरेक्टर जनरल आईएमडी एमओईएस जी ने कॉलेज प्रबंधन का आभार जताया और कहा कि हमारे पूर्वजों ने धरती मां का दर्जा दिया हुआ है। ’’वन अर्थ वन फैमिली और वन फ्यूचर’’ भारत का उद्देश्य रहा है, इसका थीम वसुधैव कुटुंबकम रखा गया है यानी पूरा विश्व एक परिवार है। तथ्यों के आधार पर पर्यावरण में होने वाले बदलाव को भारत ने भी माना है। उन्होंने बताया अपने आसपास चिडि़यां और मोर जैसे पक्षी समाप्त होते जा रहे हैं, हमें इनके भी संरक्षण की आवश्यकता है। 



कॉलेज की डॉयरेक्टर डॉ प्रीति गहलोत जी ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को विश्व पर्यावरण दिवस की महत्ता से अवगत कराते हुए कहा कि मानव जीवन की रक्षा के लिए पृथ्वी का संरक्षण जरुरी है। डॉ प्रीति गहलोत जी ने कहा कि धरती की सुरक्षा करना हम सबका कर्तव्य है इसलिए हम सबको धरती को बचाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देना चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों से जीवन में प्रत्येक दिन एक अच्छा कार्य करने का आह्वान किया। उन्होंने प्रत्येक विद्यार्थी को प्रतिवर्ष एक पौधा लगाने व उसकी देखभाल करने के लिए प्ररित किया। रजिस्ट्रार टी.आर नरूला जी ने पृथ्वी को स्वच्छ बनाने एवं प्रदूषण मुक्त रखने की शपथ दिलाई।



इस कार्यक्रम में पोस्टर मेकिंग, बेस्ट ऑफ बेस्ट, वाद-विवाद आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर कॉलेज के रजिस्ट्रार श्री टीआर नरूला जी, प्रशासनिक अधिकारी कर्नल के.एस ठाकरान, डीन डॉ मुकेश यादव, टीपीओ श्रीमती स्वाती भारद्वाज, डॉ रिम्मी सिंह, मिस वंदना कौशिक, डॉ सिम्पी मेहता, डी.पी. सोनू यादव, हरदीप ठाकरान, अवीक्षित शर्मा आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments