जगदीश यादव केवल राष्ट्रीय पार्टी से ही लड़ेंगे विधानसभा चुनाव
भाजपा से टिकट ना मिली तो कांग्रेस की ले आएंगे
रेवाड़ी,28 अप्रैल (पवन कुमार)I 29 और 30 अप्रैल को अपने कार्यकर्ताओं का मन जानने के लिए कोसली विधानसभा से जोन अनुसार अपने कार्यालय बेरली पेट्रोल पंप पर विचार-विमर्श करने के लिए पूर्व जाटूसाना विधायक जगदीश वोहरा ने बैठक रखी है, जिसका उदेश्य उनका 2024 का विधानसभा चुनाव लड़ना है I अपने कार्यकर्त्ताओं कि राय लेना तो मात्र कार्यकर्ताओं से मिलना ही है, क्योंकि ऐसी सम्भावना बहुत कम है कि जगदीश वोहरा के निर्णय को कार्यकर्त्ता नहीं मानेगे Iअब प्रश्न यह उठता है कि जगदीश वोहरा चुनाव कैसे लड़ेंगे I मेरा पहला जवाब तो यह है कि जगदीश वोहरा कि कोशिश यही रहेगी कि वह कोसली विधायक लक्ष्मण यादव कि टिकट कटवाकर स्वयं लाये I वह भाजपा में शामिल ही इस आश्वासन के साथ हुए थे कि अगली बार उन्हें ही टिकट देगी I प्यार और राजनीति में किये गये वादे अक्सर अवसराे पर ही निर्भर होते है I इसलिए एक फ़िल्मी गाने में भी यही कहा गया है,कि मिलने कि तुम कोशिश करना, वायदा कभी ना करना, वायदा तो टूट जाता है.... I जगदीश यादव को अगर राजनीति में बने रहना है तो उन्हें अब राजनीति में नियमित सक्रियता बनानी होगी अन्यथा उनकी राजनीति साइलेंट मोड में चली जाएंगी,जिसकी आवाज किसी को सुनाई नहीं देगी I इस समय जगदीश यादव भाजपा में है I अगर वह भाजपा सरकार का गुणगान करके अपनी चुनावी सक्रियता को बढ़ाते है तो भाजपा से टिकट ना मिलने की सूरत में, उसका फायदा उसको मिलेगा जिसको टिकट मिलेंगी I
भाजपा पहले ही राव इंद्रजीत के कई समर्थको को हाईजेक कर चुकी है I राव इंद्रजीत को भी इसका अहसास तो है तभी उनके आत्मविश्वास में कमी आई है और वह किसी प्रकार के ठोस निर्णय लेने में देरी कर रहे है I जगदीश यादव कि भाजपा टिकट कि बात करे तो 25 प्रतिशत ही संभावना उन्हें भाजपा से टिकट मिलेगी, क्योंकि भाजपा का पूरा कण्ट्रोल हाई कमान के हाथ में होता है I अगर जगदीश यादव यह सोचते है कि वह कोसली से भाजपा के विधायक के रूप में ज्यादा काम करवा देंगे तो यह उनका भ्रम है I भाजपा कि रणनीति एक अलग प्रकार कि होती है जहां पार्टी पहले व्यक्ति बाद में I अब यह देखना है कि जगदीश यादव भाजपा के बैनर पर अपनी राजनीति को आगे बढ़ायेगे या फिर बिंना किसी बैनर के ही आगे चलेंगे I
लक्ष्मण यादव के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर से सम्बन्ध अच्छे है और उनका भाजपा से ही अगला चुनाव लड़ने तय है I जगदीश यादव को एक ही सूरत में भाजपा टिकट दे सकती है, जब राव इंद्रजीत भाजपा से अलग होंगे और उनका समर्थक या आरती राव कोसली से चुनाव लड़ेगी I उस स्थिति में शायद लक्ष्मण यादव राव इंद्रजीत का खुलकर विरोध ना कर पाएं,और भाजपा स्थिति को भांपते हुए राव समर्थक उम्मीदवार को हराने के लिए जगदीश यादव को टिकट दे दे, क्योंकि दोनों एक दूसरे के कट्टर विरोधी है I अगर भाजपा ने जगदीश यादव को टिकट नहीं दी तो उनका रुख कांग्रेस पार्टी की तरफ हो सकता है क्योंकि जगदीश यादव इस बार राष्ट्रीय पार्टी से ही चुनाव लड़ना चाहेगे और अगर उनकी बात कांग्रेस में नहीं बनी तो आदमी पार्टी ही एक राष्ट्रीय पार्टी बची हैI ऐसी संभावना बहुत कम है कि जगदीश इनलो या जे जे पी में जायें I अभी तक यही माना जा रहा कि जगदीश यादव भाजपा से टिकट लाने में एडी चोटी का जोर लगाएंगे I
0 Comments