अब जनता नहीं सुन रही मन की बात : पंकज डावर
कहा जनता पूछ रही उनके मन की बात कब होगी,
2024 में बताएगी जनता उनके मन में क्या है
पंकज डावर ने कहा अब जनता तो छोड़ो अपने को भाजपाई बताने वाले लोग भी नहीं सुन रहे मोदी के मन की बात
गुड़गांव 30 अप्रैल
एक ऐसा राजा जिससे कोई सवाल नहीं करता, वह कोई भी कार्य सही करे या गलत, वह चाहता है कि उसके सिपहसालार सिर्फ वाह वाह करें, ऐसी ही कुछ हालात अब हमारे देश में भी देखने को मिल रहे है देश के प्रधानमंत्री अपने मन की बात करके झूठी वाहवाही लूटना चाहते हैं लेकिन अब ऐसी झूठी वाहवाही से देश की जनता तंग आ चुकी है, यह कहना है कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पंकज डावर का, डावर ने यह भी कहा कि जनता तो छोड़ो अब तो अपने आप को भाजपाई बताने वाले लोग भी अब मोदी के मन की बात नहीं सुन रहे हैं,
पंकज डावर ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री अपने मन की बात हर महीने करते हैं लेकिन वह जनता के मन की बात बिल्कुल नहीं सुनना चाहते है, जनता क्या चाहती है इससे ना तो प्रधानमंत्री का और ना ही भाजपा का कोई लेना-देना रहता है, इस पार्टी का तो एक ही उद्देश्य दिखता है झूठ बोलो, झूठ फैलाओ, लोगों को आपस में लड़ाकर राज करो,
पंकज डावर ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री जी अपने मन की बात जितनी करनी हो कर ले जनता के मन में क्या है जनता 2024 में बताएगी, देश की जनता जान चुकी है कि भाजपा ने जनता के साथ कितना धोखा किया है, भाजपा की ही देन है कि आज पूरे देश में महंगाई बेरोजगारी भ्रष्टाचार अपराध चरम सीमा पर है,
फोटो कैप्शन
पंकज डावर
0 Comments