श्री श्याम मुरली वाला परिवार के सौजन्य से भव्य श्याम निशान यात्रा: अनु यादव, समाज सेविका



श्री श्याम मुरली वाला परिवार के सौजन्य से भव्य श्याम निशान  यात्रा: अनु यादव, समाज सेविका


10 अप्रैल, सोमवार को गुरुग्राम शहर में होगी ऐतिहासिक श्याम निशान शोभा यात्रा एवं 11 अप्रैल  को भव्य श्याम संकीर्तन महोत्सव ।     



श्री श्याम मुरली वाला परिवार,  गुरुग्राम शहर के सभी श्याम प्रेमियों को  10 अप्रैल, सोमवार को भव्य निशान यात्रा को ऐतिहासिक बनाने के लिए आमंत्रित करते है । सभी श्याम प्रेमी पहले प्रेम मंदिर में एकत्रित होंगे। भव्य निशान यात्रा प्रेम मंदिर, ओल्ड रेलवे रोड गुरुग्राम से शाम 3:00 बजे से शुरू होगी, जहां पर सभी उपस्थित लोग ध्वजा उठाएंगे , सभी प्रेमी पैदल पद यात्रा करते हुए ओल्ड रेलवे रोड से गुजरते हुए सदर बाजार में से होकर  हनुमान मंदिर पहुंचेगी, उसके उपरांत निशान यात्रा का समापन अग्रवाल धर्मशाला में किया जाएगा।   



समाज सेविका अनु यादव शहर के सभी श्याम प्रेमियों से निवेदन करती है की इस निशान यात्रा में सभी श्याम प्रेमी बहने  व बच्चे शहर के हर कोने से आए वह बढ़-चढ़कर इस यात्रा में उपस्थित होकर नाचते झूमते  व प्रभु सिमरन करते हुए बाबा श्याम के चरणों में अपनी हाजिरी लगाएं । 11 अप्रैल को श्री श्याम मुरली वाला परिवार आप का स्नेही भाव से कमला नेहरू पार्क में  संकीर्तन में आने के लिए आवाहन कर रहा है। आप सभी भक्तों की गरिमामय उपस्थिति इस  श्याम  संकीर्तन को ऐतिहासिक बनाएगी।



Post a Comment

0 Comments