गुलाबी गैंग लोकतान्त्रिक अध्यक्ष हेमलता पटेल नें सुधा इलेक्ट्रोनिक शॉप का किया भव्य उद्घाटन

 फतेहपुर :- गुलाबी गैंग लोकतान्त्रिक अध्यक्ष हेमलता पटेल नें सुधा इलेक्ट्रोनिक शॉप का किया भव्य उद्घाटन



बहुआ गाजीपुर रोड में सुधा इलेक्ट्रोनिक शॉप का पूरे विधि विधान के साथ हुआ भव्य शुभारम्भ


ब्लॉक बहुआ के सुजानपुर में बहुआ गाजीपुर रोड पर एक नयी इलेक्ट्रोनिक्स शॉप "सुधा इलेक्ट्रोनिक" का भव्य उद्घाटन ग्राम प्रधान व बहुआ ब्लॉक प्रधान संघ की अध्यक्ष एवं गुलाबी गैंग लोकतान्त्रिक अध्यक्ष हेमलता पटेल के कर कमलों द्वारा संपन्न हुआ | जहां शॉप के संचालक दीपू योगेंद्र पटेल और सुधा पटेल सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे |  कथा पाठ का आयोजन कर पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना कर दुकान का शुभारम्भ किया गया जहाँ दुकान में फ्रिज, कूलर, टी.वी, वाशिंग मशीन सहित आदि इलेक्ट्रॉनिक्स उपकारणों की बिक्री शुरू हुई | अध्यक्ष हेमलता पटेल ने दुकान की निरंतर प्रगति की कामना के साथ संचालक दीपू पटेल व सुधा को शुभकामनायें दी कहा की अब गांव में ही रह कर गाँव के लोगों को इलेक्ट्रोनिक उपकरणों की खरीद दारी की सुविधा प्राप्त हो सकेगी | इस दौरान रेखा रानी, उत्कर्ष पटेल बेटू,सत्यम,गोपाल,मधू,संयोगिता,सुमित,धर्मेंद्र,शिवम्,जीतेन्द्र,काजल, छोटू,कोमल, सोनल,सुमन,रामा आदि लोग उपस्थित रहे |

Post a Comment

0 Comments