विद्यालयों में शिक्षा व्यवस्था हो चुकी है चौपट, शिक्षा के नाम पर मची है लूट।
गुरुग्राम : गुरुग्राम के साथ साथ देश के ज्यादातर विद्यालयों में शिक्षा व्यवस्था हो चुकी है चौपट, शिक्षा के नाम पर मची है लूट। ऐसा कहा गुरुग्राम के समाजसेवी गुरिंदरजीत सिंह अर्जुन नगर ने। आज एक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता गुरिंदरजीत सिंह ने की। गुरिंदरजीत सिंह ने कहा कि बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और कर्मकार क्षेत्र को खुशहाली के रास्ते पर लाना मेरी पहली प्राथमिकता होगी। स्कूल में शिक्षा व्यवस्था चौपट हो चुकी है और शिक्षा के नाम पर लूट मची हुई है। ज्यादातर निजी स्कूलों में मासिक फीस के साथ साथ स्कूल की किताबे, स्टेशनरी, स्कूल ड्रेस, डेवलपमेंट चार्ज, बिल्डिंग चार्ज, एनुअल चार्ज, एग्जामिनेशन फीस, कंप्यूटर चार्ज आदि बता बता कर परिजनों को चुना लगाया जा रहा है। इसे बंद करना जरूरी है। हमारा मुख्य उद्देश्य ईलाज, दवाई, सस्ता बिजली, मुफ्त पानी, सुरक्षा आदि उपलब्ध करवाना है। बैठक में नगर के कई गणमान्य स्थानीय निवासी मौजूद रहे।
0 Comments