कु्त्तो ने राष्ट्रीय पक्षी मौर को किया घायल

 महेन्द्र वैष्णव आमेट

राजसमंद



 कु्त्तो ने राष्ट्रीय पक्षी मौर को किया घायल


आमेट राजसमंद समिपवर्ती ग्राम आगरिया मैं शुक्रवार सुबह राष्ट्रीय पक्षी मोर को कुछ कुत्तों द्वारा अचानक हमला कर  घायल कर दिया।

 घायल मौर को आगरिया  निवासी मुकेश कुमावत ने कुत्तों के चुंगल से छुड़वा अपने घर ले जा घावों पर हल्दी का लेप लगा घरेलू प्राथमिक उपचार किया।

परन्तु मोर के घाव से निरन्तर खून बहने से वह मोर को उसके दोस्तों की सहायता से बाइक पर बैठाकर आमेट पशु चिकित्सालय लाए। जहां

 पशु चिकित्सक डां. राजकुमार  भारद्वाज,योगिता सोलंकी, अर्जुन लाल हरिजन ,पूजा पालीवाल, ने उपचार  कर वन विभाग को सूचना कर देखभाल हेतु सुपूदं किया।

Post a Comment

0 Comments