किसानों को नहीं आने दी जायेगी कोई समस्या: रिशी राज राणा
जेजेपी जिला अध्यक्ष रिशी राज राणा ने पदाधिकारियों के साथ किया अनाजमंडी का दौरा
फर्रुखनगर, 18 अप्रैल: हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला जी के दिशा निर्देशनुसार जननायक जनता पार्टी गुरूग्राम के जिला अध्यक्ष रिशी राज राणा ने आज फर्रुखनगर अनाजमंडी का दौरा कर अधिकारियों, आढ़तियों व किसानों से मुलाकात कर फसल की खरीद प्रक्रिया के बारे में जानकारी प्राप्त करी तथा अधिकारियों से कहा कि किसानों को फसल बेचने में किसी भी तरह की दिक्कत नहीं आनी चाहिए, किसानों को अनाजमंडी में जो समस्या आ रही हैं उनका तुरंत समाधान किया जाए, अनाजमंडी के सचिव मनीष रोहिल्ला व वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया की मैनेजर सुमन दहिया ने आश्वासन दिया कि किसानों को पहले भी कोई समस्या नहीं होने दी गयी आगे भी किसी तरह की कोई समस्या नहीं आने दी जायेगी, किसानों की तरफ से अनाजमंडी में आ रही पीने के पानी, किसानो के लिए बैठने की व्यवस्था का नहीं होना व गेहूँ व सरसों का उठान समय पर नही होना आदि संबंधित समस्याओं के संबंध में जिला अध्यक्ष ने आश्वासन दिया कि अभी तक जो भी समस्या किसानों को आ रही थी, उनका समाधान तुरंत प्रभाव से कर दिया जायेगा तथा गेहूँ व सरसों के उठान के कार्य मे आज से तेजी लाई जायेगी। इस अवसर पर नरेश यादव, अख्तर अली, बल्ले चेयरमैन, अमरनाथ जेई, दीपक यादव, वीरेश हंस, सतपाल हंस, सन्नी कटारिया, परमजीत सहित कार्यकर्ता व किसान उपस्थित रहें।
0 Comments