पैंथर ने किया बकरियों का शिकार

 महेन्द्र वैष्णव आमेट

राजसमंद



पैंथर ने किया बकरियों का शिकार


 आमेट राजसमंद ग्राम पंचायत साकरड़ा के गांव सोलंकीयो का दुदालिया में बीती रात्रि को पेन्थर ने अचानक हमला कर पांच बकरियों का शिकार कर लिया। 

 ग्राम के भोजा लाल गुर्जर ने बताया कि मेरे घर के बीच में बकरियां बांधने का छोटा बाडा बना हुआ है । उसमें रात्रि को करीब 2-3 बजे एक पेन्थर ने हमला कर बाडे मे मौजूद पांच बकरियों का शिकार कर दिया। 

 सुबह  जब मे हमेशा की तरह उठा तो बकरियां मरी हुई मिली। परिवार में हो हल्ला होने पर ग्रामवासी मौके पर एकत्रित हुए। एवं वन विभाग के कार्मिकों को सूचित किया। तथा पशु चिकित्सक डॉक्टर  राजकुमार भारद्वाज मौके पर पहुंचकर बकरियों का पोस्टमार्टम किया एवं पटवारी  दुग्रासिह ने मौके का जायजा लिया। घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल बन गया है।  निरंजन सिंह (वार्ड पंच) मेन्दा लाल गुर्जर ,सवाई राम गुर्जर ,रामलाल गुर्जर ,भंवर सिंह ईश्वरलाल, कई ग्रामीण मौके पर मौजूद थे । ग्रामीणों ने पैंथर को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने की मांग की है।

 गौरतलब है कि आमेट उपखंड क्षेत्र में लगातार पैंथर के हमलों की घटना बढ़ती ही जा रही है। अभी कुछ दिन पहले गांव आगरिया में दिन में पुजारी पर जानलेवा हमला किया। वही 10 -15 दिन पहले गांव मानणकदेह  मे  बाड़े में बंधी गोवंश बछड़ों का शिकार किया। परंतु वन विभाग के पेन्थर को पकड़ने के प्रयास नाकाम रहते हैं। जिससे लोगों में दहशत और भय का माहौल बना हुआ है।

Post a Comment

0 Comments