जैन मिलन खेकडा के वार्षिक चुनाव मैं मनोज जैन अध्यक्ष महेश जैन मंत्री बने


जैन मिलन खेकडा के वार्षिक चुनाव मैं मनोज जैन अध्यक्ष महेश जैन मंत्री बने


खेकड़ा:- जैन मिलन खेकड़ा की एक सभा वीर ओमप्रकाश जैन जी के निज निवास स्थान पर मनोज जैन की अध्यक्षता में हुई सभा की शुरुआत णमोकार महामंत्र एवं महावीर प्रार्थना से की गई l 

सभा में वार्षिक चुनाव अधिकारी राकेश कुमार जैन जी के संरक्षण में सर्व सहमति से अध्यक्ष मनोज जैन मंत्री,महेश जैन, उपाध्यक्ष सुशील जैन ,उपमंत्री संजय जैन, कोषाध्यक्ष मनोज जैन ,टूर मंत्री वीरदमन जैन अंकुश जैन, धार्मिक मंत्री मुनील जैन, प्रचार मंत्री संजय जैन बनाए गए l जैन मिलन के संरक्षक शिवचरण जैन, जनेश्वर दयाल जैन, राकेश कुमार जैन जी बने l सभा में अतिथि विनय कुमार जैन व दीपक जैन जी ने अपने विचारों से जैन मिलन की पूर्व कमेटी द्वारा किए गए कार्यों की प्रशंसा की गई l

भारतीय जैन मिलन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एचके जैन एवं विनय कुमार जैन जी की धर्मपत्नी श्रीमती सरला जैन जी के निधन पर सभी ने णमोकार मंत्र का पाठ व 2 मिनट का मौन धारण किया गया l सभा का समापन पंच परमेष्ठी से किया गया l

सभा में उपस्थित विनय कुमार जैन ,दीपक जैन ,वीरेंद्र कुमार जैन ,ओम प्रकाश जैन, जनेश्वर दयाल जैन, राकेश कुमार जैन ,मनोज जैन 1,मनोज जैन 2, महेश जैन, मुनील जैन, अंकुश जैन, वीरदमन जैन, मुकेश कुमार जैन,संजय जैन 1, संजय जैन 2, मनोज जैन 3, मनीष जैन, नितिन जैन 1, विनय जैन नितिन जैन 2, संदीप जैन, सुशील जैन आदि उपस्थित रहे ।




Post a Comment

0 Comments