गुरुग्राम 22/4/23 तरविंदर सैनी आम आदमी पार्टी नेता गुरुग्राम ने जम्मू & कश्मीर के पुंछ जिले में आतंकवादियों द्वारा बेहद कायरतापूर्ण तरीके से अंजाम दिए गए हमले में सेना की गाड़ी पर तीन तरफा हमला किया गया अंधाधुंध गोलियां बरसाकर हैंडग्रेनेड फेंके जिससे गाड़ी जलकर खाक हो गई ,धुंध( कोहरे) के कारण विजिबिलिटी कम होने से चारों आतंकी बच निकलने में कामयाब हो गए वहीं इस हमले में देश के पांच जवानों की शहादतें हो गई जिसे देश की बहुत बड़ी हानि मानकर शहीदों को नमन करके श्रद्धांजलि और साथ ही माँग करते हैं कि प्रत्येक शहीद के परिवारों को पाँच-पाँच करोड़ की मुआवजा राशि दे सरकार उनके परिवार से एक-एक सरकारी नौकरी दी जाए उनकी सुरक्षा ,शिक्षा व चिकित्सा जैसी मूलभूत जरूरतों का जिम्मा लें सरकार !
शहीदों की शहादत को , नहीं हैं हम कभी भूले "
शहीदों की चिताओं पर , लगेंगें हर बरस मेले !
आतंकवाद का सदियों से दंश झेल रहे भारत देश के यशश्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के हाथों में सत्ता आने पर लगा कि प्रधानमंत्री जी के परम् प्रतापी ओजस्वी रूप रुतबे और लाल आँखों को देशकर देश के दुश्मन भयभीत होकर अपनी कायराना हरकतों से बाज आ जाएंगे अर्थात आतंकवाद समाप्त हो जाएगा सोचकर भारत के लोगों में विश्वास जगा मगर पुलवामा हमले में 40 जवानों की शहादतों को देश भूला भी नहीं था कि इतने ही जवानों ने घाटी गलवान में गंवा दीए अपने प्राण , देश उस सदमें से उबर भी नहीं पाया था कि दुश्मनों ने पुंछ जिले में पांच जवानों पर प्राणघातक हमला कर उन्हें शहीद कर दिया !
माटी देश की ख़ातिर , लिया है जन्म हमनें तो "
कहलाते वीर दुश्मन भी , करते वार सीने पर तो !
देशवासियों को अब लगने लगा है कि नोटबंदी जिसे आतंकवाद पर कड़ा प्रहार बताया गया था वह खुद के पाले में गोल दागने (सेल्फगोल) के समान हो गया अर्थात नोटबंदी से आतंकवाद पर तो आंशिक रूप से असर हुआ परन्तु देशवासियों को इसके बहुत भारी दुष्परिणामों को झेलना पड़ा आर्थिक तंगी ,महंगाई और बेरोजगारी के रूप में ! खैर...
माँ-माटी पर अपने प्राण न्यौछावर करने वाले देश के वीर सपूतों लांसनायक कुलवंत सिंह" लांसनायक देबाशीष बसवाल" हवलदार मनदीप सिंह" सिपाही सेवक सिंह" सिपाही हरकिशन सिंह" की शहादतों के रूप में देश को नया जख्म दुश्मन ने दिया है जिसका बदला लेने के लिए मोदी जी पांच के बदले पचास सर लाने का अपना वायदा पूरा करें वरना देश की जनता कहीं मोदी जी के इस वायदे को भी चुनावी जुमला ना समझने लग जाए क्योंकि एक के बदले दस सर लाने की बात स्वम् मोदी जी ने ही कही थी अपना 56इंची सीना बताते हुए , अब इससे कम पर तो शायद कुछ भी गंवारा नहीं होगा और वास्तव में यही सच्ची श्रद्धांजलि भी होगी भारत के इन वीर सपूतों को ! जय हिंद जय भारत
कायराना हरकतों से , क्यों दुश्मन बाज नहीं आता "
छिपकर वार करता है , जिसपर भी नहीं वो शर्माता !
0 Comments