लियो क्लब विजयनगर रॉयल के सदस्य लियो निखिल जैन के पूज्य पिताजी के आकस्मिक निधन पर आज रविवार को उनके निवास स्थान पर संवेदना प्रकट करने हेतु बहुप्रांतीय अध्यक्ष लॉयन संजय भंडारी विजयनगर पहुंचे। बहु प्रांतीय अध्यक्ष लॉयन संजय भंडारी ने शोक संतप्त परिवारजनों को दुख की इस घड़ी में सांत्वना प्रदान की । इस दौरान उनके साथ पूर्व प्रांतीय सचिव लॉयन जितेंद्र सिसोदिया , संभागीय अध्यक्ष लॉयन राजेंद्र सनाढ्य ,क्षेत्रीय अध्यक्ष लॉयन अमित लोढ़ा ,लियो रॉयल के सचिव आकाश गोखरू सहित लॉयन एवं लियो साथी उपस्थित रहे।
0 Comments